राजा मर्डर: राज कुशवाह की बहन बोली सोनम को बहन मानता था भाई

इंदौर: चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़ सामने आया है. आरोपी बनाए गए राज कुशवाह की बहन का पहली बार बयान सामने आया है, जिसमें उसने अपने भाई को निर्दोष बताया है.राज कुशवाह की बहन ने मीडिया से बातचीत में कहा, भैया ऐसा कुछ नहीं कर सकते. वे सोनम को ‘दीदी’ कहकर पुकारते थे और हमेशा सम्मान देते थे. परिवार का दावा है कि राज को साजिशन फंसाया गया है और हत्या से उनका कोई लेना-देना नहीं है.

बहन ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है और कहा है कि सच्चाई सामने लाने के लिए वे कानूनी लड़ाई लड़ेंगे. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच विभिन्न कोणों से की जा रही है और राज कुशवाह की भूमिका की पुष्टि प्रारंभिक साक्ष्यों के आधार पर की गई है. जल्द ही केस में और भी तथ्य उजागर होने की संभावना है.

Next Post

पत्नी के प्रेमी ने पत्थर से सिर कुचलकर की युवक की हत्या

Tue Jun 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: विजयनगर थाना क्षेत्र में एक युवक की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई. वारदात को मृतक की पत्नी के पूर्व प्रेमी ने अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.मृतक […]

You May Like