कोटियान और काम्बोज के नाबाद अर्धशतक, मुकाबला रहा ड्रा

नार्थम्पटन (वार्ता) तनुष कोटियान (नाबाद 90) और अंशुल काम्बोज (नाबाद 51/ दो विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच खेला गया दूसरा अनौपचारिक टेस्ट चौथे दिन सोमवार को ड्रा रहा।

कोटियान और काम्बोज की जोड़ी ने इंग्लैंड लायंस के गेंदबाजों की खूब परीक्षा ली और की आठवें विकेट के लिए 149 रनों की अविजित साझेदारी कर इंडिया ए के लिए 92 ओवर में सात विकेट पर 417 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड लायंस को जीत के लिए 439 रनों का लक्ष्य मिला।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड लायंस की शुरुआत खराब रही और उसने एक के बाद एक 26 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गवां दिये। टॉम होंज (सात), एमिलियो गे (पांच) और जार्डन क्रॉक्स (शून्य) पर आउट हुये। इंग्लैंड के 11 ओवर में तीन विकेट पर 32 रन बनाये जाने के बाद मैच को ड्रा घोषित कर दिया गया।

अंशुल काम्बोज ने दो विकेट लिये और तुषार देशपांड़े ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले आज यहां इंडिया ए ने कल के चार विकेट पर 163 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। इंडिया ए का पांचवां विकेट ध्रुव जुरेल (28) के रूप में गिरा। इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी (42), शार्दुल ठाकुर (34) रन बनाकर आउट हुये। रेड्डी और ठाकुर को जॉर्ज हिल ने बोल्ड किया। इंडिया ए ने 92 ओवर में सात विकेट पर 417 रन बनाने के बाद पारी घोषित कर दी। तनुष कोटियान (90) और अंशुल काम्‍बोज (51) रन बनाकर नाबाद रहे।

इंग्लैंड लायंस की ओर से जॉर्ज हिल ने तीन विकेट लिये। क्रिस वोक्स और एडवर्ड जैक काे दो-दो विकेट मिले।

इससे पहले इंडिया ने पहली पारी में 348 रन और इंग्लैंड लायंस ने पहली पारी में 327 रन बनाये थे।

Next Post

भारतीय पुरुष हॉकी टीम को नीदरलैंड से 3-2 से मिली हार

Tue Jun 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एम्सटेलवीन (वार्ता) भारतीय पुरुष हॉकी टीम को एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2024-25 के यूरोपीय चरण के दूसरे मैच में सोमवार को मौजूदा ओलंपिक चैंपियन नीदरलैंड से 3-2 से हार का सामना करना पड़ा। एम्सटेलवीन के वागेनर स्टेडियम […]

You May Like