बारातियों से भरी बस पलटी, 14 घायल

भंडारा गांव से बघराजी जाते समय हादसा, मची चीख पुकार

 

जबलपुर। भंडारा गांव से बघराजी जा रही बारातियों से भरी बस मझगवां थाना आमाडोंगरी गांव के पास पलट गई।  घटना के बाद चीख पुकार मच गई। बस से यात्रियों को किसी तरह निकाला गया। हादसे में 14 लोग घायल हो गए जिन्हें तत्काल उपचार के लिए शासकीय अस्पताल भेजा गया जबकि चार गंभीर रूप से घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

मझगवां थाना प्रभारी एल पी अहिरवार ने बताया कि भंडारा गांव से नीरज पाल की बारात ग्राम भंडारा से बघराजी जा रही थी। बस क्रमांक एमपी 20- पीए 0968 में 30 से 35 बराती जा रहे थे। ग्राम गिदुरहा आमाडोगरी पुलिया के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई।  हादसे में 14 लोग घायल हुए। गंभीर रूप से घायल बारातियों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। बस को क्रेन के माध्यम से थाने लाकर जप्त किया गया है।  पुलिस ने बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

यह हुए घायल

हादसे में मनोज कुमार 44 वर्ष निवासी ग्राम भंडरा,  रामसेवक पाल 50 वर्ष निवासी ग्राम भंडरा,  हल्लीपाल47 वर्ष निवासी नोहटा जिला दमोह, संदीप नामदेव 35 वर्ष निवासी मझगवा, अनुराग पाल 16 वर्ष निवासी भंडरा मझगवां, बृजलाल पाल 50 वर्ष निवासी ग्राम भंडरा, पवन पाल 8 वर्ष निवासी  मैहर, जुगराज गढारी 59 वर्ष निवासी ग्राम हरगढ़ खिौला, नरेश पाल 49 वर्ष निवासी दरौली खुर्द,  पलटूराम गडारी 70 वर्ष निवासी ग्राम भंडरा थाना मझगवां भकौलीराम पाल 85 वर्ष निवासी सिहोरा, बालाराम गडारी 70 वर्ष निवासी दरौली खुर्द थाना खितौला, गेंदलाल पाल  57 वर्ष निवासी भंडरा थाना मझगवा,  अर्जुन धनकर 23 वर्ष निवासी कटनी को चोट आई है।

अज्ञात वाहन ने कुचला, मौत

कटंगी क्षेत्र की घटना

जबलपुर। कटंगी थाना क्षेत्र में  देर रात्रि अज्ञात वाहन चालक ने एक मोटर साइकिल सवार युवक को रौंद दिया। हादसे में घटना स्थल पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई।  पुलिस ने बताया  कटंगी पड़ाव मोहल्ला निवासी 18 वर्षीय पुष्पेन्द्र सिंह ठाकुर ने सूचना दी कि बीती रात वह अपने सिकमी वाले खेत में था। रात्रि करीब दो बजे के लगभग एक अज्ञात वाहन के चालक ने मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 20 एनई 6118 के चालक को टक्कर मार दी। जिससे मोटर सायकिल चालक   28 वर्ष होगी की मौत हो गयी है। मृतक की शिनाख्ती के प्रयास शुरु करते हुए आरोपी वाहन चालक की पतासाजी शुरु कर दी है।

Next Post

सिंगाजी थर्मल में उठीं आग की लपटें,करोड़ों का नुकसान

Sat May 11 , 2024
  नवभारत न्यूज खंडवा। संत सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के टीपी नंबर 7 में  अचानक भीषण आग लग गई। इससे लाखों रुपए के नुकसान की खबर है। कुछ समय बिजली का उत्पादन भी प्रभावित हुआ है। आग कैसे लगी ?इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है । हालांकि बेल्ट गर्म […]

You May Like