आदिल और साकिब ने वेस्टइंडीज को 308 के स्कोर पर रोका

कार्डिफ 01 जून (वार्ता) आदिल राशिद (चार विकेट) और साकिब महमूद (तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने रविवार को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को 47.4 ओवर में 308 रन के स्कोर पर समेट दिया।

आज यहां इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में जेवेल एंड्रयू (शून्य) का विकेट गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये केसी कार्टी ने ब्रैंडन किंग के साथ संभलकर खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी। 26वें ओवर में आदिल रशीद ने ब्रैंडन किंग को आउटकर इंग्लैंड को दूसरी सफलता दिलाई। ब्रैंडन किंग ने 67 गेंदों में 10 चौके लगाते हुए (59) रन बनाये। 36वें ओवर में विल जैक्स ने केसी कार्टी को बटलर के हाथों स्टंप आउट कराकर वेस्टइंडीज को बड़ा झटका दिया। केसी कार्टी ने 105 गेंदों में 13 चौके लगाते हुए (103) रन बनाये। शिमरॉन हेटमायर (चार) चौथे विकेट के रूप में आउट हुये। जस्टिन ग्रीव्स (22) को जेकब बेथेल ने आउट किया। इसके बाद आदिल और साकिब की घातक गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज अधिक समय तक पिच पर नहीं टिक पाये। मैथ्यू फोर्ड (एक) और रॉस्टन चेज (शून्य) साकिब महमूद का शिकार बने। गुडाकेश मोती (18), अल्ज़ारी जोसेफ (10) को आदिल राशिद ने आउट किया। 48वें ओवर की चौथी गेंद पर साकिब महमूद ने कप्तान साई होप को आउटकर वेस्टइंडीज की पारी का 308 के स्कोर पर अंत किया। साई होप ने 66 गेंदों में चार चौके और चार छक्के लगाते हुए (78) रनों की पारी खेली।

इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद ने चार विकेट लिये। साकिब महमूद को तीन विकेट मिले। विल जॉक्स, जेकब बेथेल और ब्राइडन कार्स ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Next Post

उत्तरी नाइजीरिया में सड़क दुर्घटना में 21 लोगों की मौत

Sun Jun 1 , 2025
अबुजा 01 जून (वार्ता) नाइजीरिया में हाल ही में संपन्न राष्ट्रीय खेल महोत्सव से लौट रहे एथलीटों के एक समूह को ले जा रही बस के देश के उत्तरी हिस्से में एक व्यस्त एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 21 लोगों की मौत हो जाने तथा तीन […]

You May Like