आवारा कुत्ते ने घर में घुसकर किया हमला

गर्दन पर वार से बच्ची समेत 3 घायल, उपचार जारी

 

सतना। शहर से सटे कृपालपुर इलाके में शनिवार शाम एक स्ट्रीट डॉग ने दहशत फैला दी। उसने घर में घुसकर बुजुर्ग महिला समेत तीन लोगों पर हमला कर दिया। तीनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

लोगों ने तुरंत नगर निगम को सूचना दी, लेकिन अब तक डॉग को पकड़ा नहीं जा सका है। शनिवार शाम करीब 5 बजे की है। पुष्पा वर्मा के घर में अचानक एक कुत्ता घुस आया। जब घरवालों ने उसे भगाने की कोशिश की, तो डॉग ने पुष्पा वर्मा पर हमला कर दिया। इसके बाद उसने 60 वर्षीय नाहिया चौधरी और फिर 13 साल की सोनम साकेत को भी काटा। बताया जा रहा है कि डॉग ने तीनों को गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर रूप से काटा है। चिकित्सक के अनुसार घाव गहरे हैं और तत्काल एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाए गए हैं।

 

 

कोर्ट में अटका मामला

 

नगर निगम हर साल आवारा कुत्तों की नसबंदी और पकड़ने के लिए टेंडर निकालता है। इस साल 40 लाख रुपए का टेंडर जारी किया गया, लेकिन तकनीकी खामी के चलते मामला कोर्ट में पहुंच गया। इस वजह से फिलहाल निगम कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है।

Next Post

महिला से जुड़े विवाद में युवक की हत्या

Sun May 25 , 2025
गांव से बाहर भागने से पहले दबोचा गया आरोपी नवभारत न्यूज सतना . महिला को लेकर दो लोगों के बीच विवाद एक की मौत का कारण बन गया. घर के बाहर लेटे रहने के दौरान ही पत्थर मारकर युवक की हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई […]

You May Like