सुबह हुई तो श्री राघव जी गंगा तट पे आएंगे: कवि पंकज

एनसीएल कृष्णशिला में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत हुआ कवि सम्मेलन, रचना एवं चुटकुलों ने श्रोताओं को हंसी से लोट-पोट कर दिया

सिंगरौली:मंगलवार को एनसीएल की कृष्णशिला परियोजना में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कृष्णशिला खेल मैदान मे आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक कृष्णशिला, सुमन सौरभ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना से किया गया।
कवि सम्मेलन कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के कवि डॉ. विष्णु सक्सेना, डॉ. अनिल चौबे, डॉ. विभा सिंह, अभय निर्भीक, विकास बौखल, लक्ष्मीकांत निर्भीक एवं एनसीएल के पाणि पंकज पाण्डेय ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत की।

इस दौरान कवियित्री डॉ. विभा सिंह ने मनमोहक स्वर में सरस्वती वंदना का पाठ कर सबके मन को मोह लिया। साथ ही कवि पाणि पंकज पाण्डेय द्वारा राम केवट संवाद स्वरूपी कविता सुबह हुई तो श्री राघव जी गंगा तट पे आए का वाचन किया गया । शृंगार रस की कवियित्री डॉ. विभा सिंह ने निभाना प्यार सीखो गुलाब फूलों से जो टूट कर भी दो दिलो को जोड़ देते हैं से उपस्थित युवाओं की तालियाँ बटोरी। इस अवसर पर हास्य रस से सराबोर करते हुए कवि डॉ. अनिल चौबे द्वारा भोज में हो पुडिय़ा, जलेबी, पनीर, खीर तो शत्रु भी बुलाये तो जाना चाहिए व अन्य रचना एवं चुटकुलों ने श्रोताओं को हंसी से लोट-पोट कर दिया।

शौर्य रस कवि लक्ष्मीकांत निर्भीक ने अपनी कविताओं से चीन, पाकिस्तान ओर देश के गद्दारों को आड़े हॅाथों लिया । कायक्रम के अंत में वरिष्ठ कवि डॉ. विष्णु सक्सेना ने अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज से प्रेम रचनाओं एवं गीतों की प्रस्तुति दी। उनकी रचना मानता हूँ की दौलत खरीद नहीं पाया पर तुम्हारे हर गम को खरीद सकता हूँ। को श्रोताओं का बेहद प्यार मिला । कवि सम्मेलन कार्यक्रम में मंच का संचालन विकास बौखल द्वारा किया गया । कार्यक्रम में महाप्रबंधक बीना इन्द्रजीत सिंह, महाप्रबंधक दुधीचुआ वी के सिंह, मुख्यालय से जेसीसी सदस्यगण अजय कुमार, अशोक पाण्डेय, अरुण कुमार दुबे, सीएमओएआई अध्यक्ष सर्वेश सिंह, जागृति महिला समिति अध्यक्षा श्वेता सुमन एवं सदस्याएँ, परियोजना जेसीसी सदस्य और अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।

Next Post

पूरे विंध्य का हो रहा है समग्र विकास: राजेन्द्र

Thu Mar 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन अटल सामुदायिक भवन बिलौंजी में हुआ, उप मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभागो के कार्यो का किया समीक्षा सिंगरौली :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री सूरज पोर्टल को लांच किया। इस पोर्टल के माध्यम […]

You May Like