पूरे विंध्य का हो रहा है समग्र विकास: राजेन्द्र

जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन अटल सामुदायिक भवन बिलौंजी में हुआ, उप मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभागो के कार्यो का किया समीक्षा

सिंगरौली :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री सूरज पोर्टल को लांच किया। इस पोर्टल के माध्यम से दलित पिछड़े तथा वंचित वर्ग के हितग्राहियों को ऑनलाइन आवेदन करने पर विकास योजनाओं का सीधे लाभ मिलेगा। पोर्टल में विभिन्न विभागों की योजनाओं को शामिल किया गया है। इस पोर्टल से सभी सफाईकर्मियों को भी विकास योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन अटल सामुदायिक भवन बिलौंजी में मध्यप्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, राज्य मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग , राधा सिंह के उपस्थिति, सिंगरौली विधायक राम निवास शाह, देवसर विधायक राजेन्द्र मेश्राम, सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, कलेक्टर अरूण परमार, एसपी मो. यूसुफ कुरैशी, जिला पंचायत के मुख्य भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता के उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर हितग्राहियों को संबोधित करते हुये उपमुख्यमंत्री शुक्ला ने कहा कि समाज के अंतिम पक्ति पर खड़े व्यक्ति के समग्र विकास के लिए प्रधानमंत्री प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा भारत का समुचित विकास तभी संभव है।

जब समाज के अंतिम पक्ति पर खड़े व्यक्ति का समुचित विकास हो। उन्होंने कहा कि देश प्रदेश के साथ ही पूरे विन्ध्य का प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में समग्र विकास हो रहा है। विध्य क्षेत्र को प्रधामंत्री जी द्वारा अनेको सौगात दी गई है। उपमुख्यमंत्री शुक्ला ने कहा कि अब आयुष्मान कार्ड धारक हितग्राहियों के अपतकालीन चिकित्सा के लिए राज्य सरकार द्वारा एयर एम्बुलेंश की सुविधा दी जायेगी। ताकि गरीब व्यक्ति का भी समुचित ईलाज हो सके। तथा अंतिम छोर पर रहने वाले वर्ग के लिए सगमता के लिए परेशानी मुक्त एवं निर्बध तंत्र सुनिश्चित करने के लिए एकीकृत पोर्टल सूरज पोर्टल को प्रधानमंत्री द्वारा लांच किया जा रहा है। ताकि इस वर्ग के हितग्राहियों को एक लाख उद्यमियों को ऋण सहायता राशि जारी की जायेगी। जो एक सामाजिक परिर्वतन हो रहा है। पात्र व्यक्ति को 3.5 प्रतिशत, 9 प्रतिशत पर प्रति वर्ष के ब्याज दर पर ऋण सहायता प्रदान की जायेगी।
अब मेडिकल कालेज के साथ नर्सिग कॅालेज भी संचालित होगा
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा सिंगरौली के बीच निर्माणधीन नवीन रेलवे लाईन का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राज मार्ग के माध्यम से विन्ध्य को उत्तर पूर्व से जोडऩे का प्रयास किया जा रहा। उन्होंने कहा सिंगरौली का विकास सिंगापुर की तर्ज पर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सिंगरौली को मेडिकल कालेज तथा माईनिंग कालेज की सौगात मिली है। अब मेडिकल कालेज के साथ नर्सिग कालेज भी सिंगरौली में संचालित किया जायेगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में 200 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट का भी निर्माण जल्द कराया जायेगा। समारोह के दौरान उप मुख्यमंत्री शुक्ला एवं राज्य मंत्री राधा सिंह सहित जन प्रतिनिधियों द्वारा पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया। एवं दिव्यांग जनो को ट्राई साईकल, श्रवण यंत्र, का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक राम लल्लू बैस, भाजपा के लोकसभा प्रत्यासी डॉ. राजेश मिश्रा, प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष गिरीश द्विवेदी, पूर्व उपाध्यक्ष नरेश शाह, वरिष्ट केके तिवारी, सुन्दर लाल शाह, संदीप चौब, बृजेन्द मिश्रा, रावेन्द देव पाण्डेय, राज कुमार दुबे, बीरेन्द्र पाठक, गिरिजा पाण्डेय,एसपी सिंह, भूपेन्द गर्ग, अरविंद दुबे, विनोद चौबे, पूनम गुप्ता, किरण सोनी, विनीता जैन, रीता सोनी सहित पार्षद संतोष शाह, भारतेन्दु पाण्डेंय, अपर कलेक्टर अरविंद झा, पीके सेन गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर संजीव कुमार पाण्डेय, एसडीएम राजेश शुक्ला, नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र सिंह धाकरे, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग संजय खेडकर, अंकित श्रीवास्तव अंडर सिकेट्री भारत सरकार सहित हितग्राही गण उपस्थित रहे।

Next Post

मकान को निशाना बनाकर पथराव, गोलियां चलाईं

Thu Mar 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ कर एक मकान को निशाना बनाकर पथराव कर दिया। जब पड़ोसियों ने बदमाशों को घेरा तो गोलियां भी चलाईं। यह गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के कुंज विहार की घटना है।यहां शरारती […]

You May Like