
सोहागपुर। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात स्टेट हाईवे 22 पर दो सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। मंगलवार रात हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौके पर मौत हो गई वहीं दूसरी घटना में घायल युवक ने अस्पताल पहुंचकर दम तोड़ दिया। एक साथ हुई दो दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत के बाद नगर में सनसनी फैल गई। जिसे भी घटना की जानकारी लगी वह अस्पताल पहुंचा जहां मृतकों के करीबियों का जमाबड़ा लग गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार रात साढ़े दस के लगभग चीचली की नहर की पुलिया के पास होशंगाबाद से पिपरिया की ओर जा रहे एक ट्रक ने ग्राम सेमरी हरचंद निवासी केशव पिता जगदीश शर्मा उम्र 36 साल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए वही मोटरसाइकिल चला रहे केशव शर्मा की मौके पर मौत हो गई। दूसरी घटना मंगलवार रात को ही ग्राम करनपुर के पास घटित हुई जिसमें अज्ञात वाहन ने ग्राम केवलारी निवासी 22 वर्षीय युवक राजा ठाकुर पिता बारेलाल ठाकुर को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घटना के बाद घायल को सोहागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। दोनों घटनाओं में मृतक युगों का बुधवार सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम किया गया और परिजनों को शव अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिए गए।
