स्टेट हाईवे 22 पर दो सड़क हादसों में दो युवकों की मौत

सोहागपुर। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात स्टेट हाईवे 22 पर दो सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। मंगलवार रात हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौके पर मौत हो गई वहीं दूसरी घटना में घायल युवक ने अस्पताल पहुंचकर दम तोड़ दिया। एक साथ हुई दो दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत के बाद नगर में सनसनी फैल गई। जिसे भी घटना की जानकारी लगी वह अस्पताल पहुंचा जहां मृतकों के करीबियों का जमाबड़ा लग गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार रात साढ़े दस के लगभग चीचली की नहर की पुलिया के पास होशंगाबाद से पिपरिया की ओर जा रहे एक ट्रक ने ग्राम सेमरी हरचंद निवासी केशव पिता जगदीश शर्मा उम्र 36 साल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए वही मोटरसाइकिल चला रहे केशव शर्मा की मौके पर मौत हो गई। दूसरी घटना मंगलवार रात को ही ग्राम करनपुर के पास घटित हुई जिसमें अज्ञात वाहन ने ग्राम केवलारी निवासी 22 वर्षीय युवक राजा ठाकुर पिता बारेलाल ठाकुर को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घटना के बाद घायल को सोहागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। दोनों घटनाओं में मृतक युगों का बुधवार सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम किया गया और परिजनों को शव अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिए गए।

Next Post

गुजरात में शेरों की संख्या में पांच साल में 32 प्रतिशत वृद्धि, मोदी ने जतायी खुशी

Wed May 21 , 2025
नयी दिल्ली/ गांधीनगर (वार्ता) एशियाई शेरों के संरक्षण संवर्धन की परियोजना ‘प्रोजेक्ट लॉयन’ के अंतर्गत किए जा रहे प्रयासों से गुजरात के वनों में शेरों की संख्या पांच साल में 32 प्रतिशत से भी अधिक बढ़कर 891 तक पहुंच गयी है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे एक उत्साहजनक सूचना […]

You May Like