मो शमी ने योगी से की शिष्टाचार भेंट

लखनऊ 19 मई (वार्ता) भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की।

शमी आज सुबह मुख्यमंत्री के पांच कालीदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री योगी को बुके भेंट किया। योगी ने भारतीय तेज गेंदबाज को ओडीओपी के उत्पाद भेंट किये। शिष्टाचार मुलाकात के बाद शमी ने इसे प्रेरणादायक बताते हुए मुख्यमंत्री के दृष्टिकोण और समर्पण की जमकर सराहना की।

मोहम्मद शमी ने एक्स पर लिखा “ मैं सीएम योगी सर का दिल से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझसे मिलने के लिए समय निकाला। आपकी अंतर्दृष्टि और मार्गदर्शन अमूल्य है, और मैं हमारी चर्चाओं के प्रति आपकी प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं।”

योगी ने भी शमी से मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुये एक्स पर लिखा “ भारतीय क्रिकेट टीम के प्रख्यात गेंदबाज मोहम्मद शमी जी से आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट हुई।” इस मुलाकात को दोनों पक्षों ने सकारात्मक और प्रेरक बताया।

Next Post

236 करोड़ से तैयार होगा यूपी का चौथा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

Mon May 19 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लखनऊ, 19 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने गोरखपुर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण व विकास कार्यों को भी धरातल पर उतारने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कार्ययोजना के अनुसार, गोरखपुर के ताल नदौर में 236.40 […]

You May Like