ग्वालियर: महामंडलेश्वर स्वामी विद्यानंद सरस्वती का ग्वालियर आगमन पर विजयाराजे सिंधिया विमानतल पर उनके शिष्यों ने आत्मीय स्वागत कर आशीर्वाद लिया। भावभावेश्वर स्वामी विद्यानंद 23 मई तक ग्वालियर में ही रहेंगे।
बी-54 डीबी सिटी में उनका अस्थाई निवास रहेगा,जहां सुबह 8 से 9 बजे तक श्रद्धालु उनसे मिल सकेंगे। रात्रि 8 से 9.30 बजे तक सनतान धर्म मंदिर ही प्रवचन करेंगे। इस मौके पर विजय गोयल, गोपाल अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, प्रवीण त्रिपाठी, राजेश वंसल, सतीश गुप्ता, शरद गोयल, संजय शर्मा ने की।