सन सिटी, दक्षिण अफ्रीका, (वार्ता) भारत के प्रमुख रैली रेड राइडर हरीथ नोआ 18 से 24 मई तक सन सिटी रिज़ॉर्ट से शुरू हो रही नई साउथ अफ्रीकन सफारी रैली में रैली 2 कैटेगरी में प्रतिस्पर्धात्मक रेसिंग में वापसी के लिए तैयार हैं।
यह रैली एफआईए एफाईएम वर्ल्ड रैली-रेड चैंपियनशिप 2025 का तीसरा राउंड है और डकार रैली के दौरान लगी चोट के बाद नोआ की डब्ल्यू2आरसी में यह पहली प्रतिस्पर्धी वापसी होगी।
शेरको टीवीएस रैली फैक्ट्री टीम के हिस्सा रहे नोआ को जनवरी में हुए डकार 2025 के प्रोलॉग चरण में एक दुर्घटना के चलते हाथ की हड्डी टूटने के कारण प्रतियोगिता से हटना पड़ा था। चोट के बावजूद उन्होंने वह चरण पूरा किया, जिसके बाद स्कैन में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई और तत्काल सर्जरी की आवश्यकता पड़ी। अब, केवल चार महीने बाद, वह कठिन दक्षिण अफ्रीकी भूभाग को चुनौती देने और अपने 2025 अभियान को फिर से पटरी पर लाने को लेकर उत्साहित हैं।
हरीथ नोआ ने कहा “ डकार के बाद मुझे चोट से उबरने के लिए समय चाहिए था, लेकिन रिकवरी अच्छी रही और अब मैं पूरी तरह फिट हूं। यह मेरी उस दुर्घटना के बाद पहली रेस है, तो थोड़ी घबराहट होना स्वाभाविक है। लेकिन साउथ अफ्रीकन सफारी रैली हम सभी के लिए एक नई चुनौती है। रूट सबके लिए अनजान है। इस समय सबसे ज़रूरी है शांत रहना, बाइक के साथ दोबारा तालमेल बनाना और एक-एक किलोमीटर पर फोकस करना।”