बिछड़े बच्चे को यातायात पुलिस ने परिवार से मिलाया

डीसीपी यातायात ने नगद पुरस्कार से किया पुरस्कृत
इंदौर: बिछड़े बच्चे को परिवार से मिलाने वाली टीम को डीसीपी यातायात ने नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया.बुधवार की दोपहर मधुमिलन चौराहे पर एक नाबालिग बालक अपने परिजनो से बिछड गया था. वह चौराहे पर रोते हुए पाया गया. चौराहे पर यातायात प्रबंधन का कार्य देख रहे सहायक उपनिरीक्षक मुकेश चौधरी व टीम द्वारा बालक को जलपान कराकर उसका नाम पता पूछने पर बालक द्वारा अपना नाम निखिल व पिता का नाम मनोज निहाल तथा पता रेहटी गांव का रहना बताया.

उक्त बालक को थाना संयोगितागंज की 100 डायल वाहन से थाना संयोगितागंज पहुंचाया गया. थोडी देर पश्चात उक्त नाबालिग बालक के पिता, अपने बालक को ढूंढते हुए मधुमिलन चौराहे पहुँचे, जिन्हें थाना संयोगितागंज पहुंचाया गया. उनके द्वारा अपने बच्चे को सकुशल प्राप्त करने पर यातायात पुलिस की टीम को धन्यवाद दिया गया. बिछड़े बच्चे को परिवार से मिलाने वाली टीम को डीसीपी, यातायात प्रबंधन द्वारा सराहनीय कार्य करने के लिए नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया.

Next Post

मीठे तेल से भरकर दमोह आ रहे आईसर को कंटेनर ने मारी जोरदार टक्कर, चालक-परिचालक में परिचालक की हालत गंभीर,मौके पर पहुंची पुलिस

Thu May 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दमोह:जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर नाका चौकी देवरान गांव के समीप माधव महाराज के घर के सामने बुधवार की अल सुबह करीब 6:30 बजे इंदौर से दमोह की ओर आ रहे आईसर ट्रक क्रमांक एमपी […]

You May Like

मनोरंजन