थारुन मन्नेपल्ली थाईलैंड ओपन के मुख्य ड्रा में

नयी दिल्ली (वार्ता) भारत के थारुन मन्नेपल्ली ने मंगलवार को हमवतन किदांबी श्रीकांत को हराकर थाईलैंड ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा में जगह बनाई।

पहले राउंड में बैडमिंटन रैंकिंग में 71वीं रैंक के खिलाड़ी किदांबी ने एस शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम को सीधे गेम में 21-15, 21-17 से हराकर अगले राउंड में जगह बनाई।

लेकिन अगले राउंड में 40 मिनट तक चले मुकाबले में किदांबी को हमवतन थारुन मन्नेपल्ली से 16-21, 19-21 से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गये। वहीं थारुन ने मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई।

इससे पहले थारुन ने चीनी ताइपे के कुओ कुआन लिन को 17-21, 21-19, 21-17 से हराया था। मुख्य ड्रॉ के राउंड ऑफ 32 में थारुन मन्नेपल्ली का मुकाबला जस्टिन होह से होगा।

वहीं, पुरुष एकल के एक अन्य मुकाबले में आयुष शेट्टी भी मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने में नाकाम रहे। पहले राउंड में 29 मिनट तक चले मुकाबले में आयुष शेट्टी ने फिनलैंड के जोआकिम ओल्डॉर्फ को सीधे गेम में 21-10, 21-11 से हराया लेकिन इसके बाद मलेशिया के जस्टिन होह से 14-21, 20-22 से हारकर बाहर हो गए। पुरुष एकल में सतीश कुमार करुणाकरण को मलेशिया के शोलेह ऐदिल से 17-21, 21-12, 12-21 से हार मिली।

महिला एकल में ईरा शर्मा ने म्यामांर की थेट हटर थुजर को 18-21, 21-12, 21-8 से मात देकर अगले राउंड में जगह बनाई। इसके बाद थमोनवान निथिट्टिकरै से 12-21, 18-21 से हरा गईं।

मिश्रित युगल मुकाबले में मोहित जागलान/लक्षिता जागलान की जोड़ी चान यिन चक/एनजी त्स याउ से 8-21-10-21 से हार का सामना करना पड़ा।

बुधवार को होने वाले मुख्य ड्रॉ के मुकाबले लक्ष्य सेन, दुनिया की 10वें नंबर की महिला युगल जोड़ी गायत्री गोपीचंद और त्रिशा जॉली और उभरती हुई स्टार उन्नति हुड्डा कोर्ट पर उतरेंगी।

Next Post

कार्तिक आर्यन ने अनुराग बसु की अनटाइटल्ड इंटेंस म्यूजिकल लव स्टोरी का लंबा शेड्यूल पूरा किया

Wed May 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने फिल्मकार अनुराग बसु की अनटाइटल्ड इंटेंस म्यूजिकल लव स्टोरी का लंबा शेड्यूल पूरा कर लिया है। कार्तिक आर्यन ने अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग का एक बड़ा हिस्सा सफलतापूर्वक पूरा […]

You May Like