खरगोन। जिले में एक बार फिर पुलिस को अवैध हथियारों की बड़ी खैप तस्करी होने से पहले पकडऩे में सफलता मिली है। पुलिस ने खंडवा के एक आदतन अपराधी से 42 देशी कट्टे व पिस्टल बरामद किए है। इसके पहले 30 अपै्रल को खंडवा के ही एक आदतन अपराधी से पुलिस 37 पिस्टल बरामद कर चुकी है। इन दोनों युवकों को यह अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले सिकलीगर फिलहाल फरार है।
बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी धर्मराज मीना ने बताया कि अहिरखेड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम टेमरनी पुलिया के पास घेराबंदी की। यहां झाडिय़ों की आड़ में छिपकर निगरानी रखी गई, जैसे ही पुलिया पर हथियारों की लेन- देन हुई पुलिस ने दबिश दी। जिसमें मनोज उर्फ मीनु पिता बद्रीप्रसाद शर्मा (57) निवासी दुबे कॉलोनी पडावा खण्डवा थाना मोघट हाल मुकाम भुरे टेकडी कनाडिया रोड इन्दौर पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जबकि राजा मौका पाकर फरार हो गया। मनोज के पास रखे झोले की तलाशी लेने पर उसमें से 07 देशी कट्टे व 35 देशी पिस्टल बरामद की गई। इनकी कीमत लगभग 7 लाख 70 हजार रुपये आंकी गई है। एसपी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी राजा पर लूट, डकैती, फायर आम्र्स जैसे कई अपराधिक प्रकरण मोघट रोड थाना, होशंगाबाद कोतवाली आदि में दर्ज है। इसके अलावा अन्य राज्यों से भी इसकी हिस्ट्री मंगाई जा रही है। एसपी ने बताया एक सप्ताह पहले पकड़े गए खंडवा निवासी युवक के साथ राजा का कोई संबंध है या नही इसकी जांच कर रहे है।