अर्जुन कपूर ने 26 वर्षीय अर्जुन के लिए लिखा भावुक खत

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने 26 साल के अर्जुन को एक दिल से लिखा गया खत साझा किया है।

अर्जुन कपूर ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म इश्कज़ादे से की थी। प्यार और एक्शन से भरपूर इस फिल्म को हाल ही में रिलीज़ हुए 13 साल पूरे हो गए। इस खास मौके को सेलिब्रेट करते हुए अर्जुन ने सोशल मीडिया पर अपने 26 साल के अर्जुन को एक दिल से लिखा गया खत साझा किया और ‘अर्जुन 2.0’ की झलक भी दी।

अर्जुन कपूर ने अपनी जवानी की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा,प्रिय 26 वर्षीय अर्जुन,तुमने कर दिखाया। तुम उस सपने की दहलीज़ पर खड़े हो जो कभी नामुमकिन लगता था। मुझे पता है कितनी रातें तुमने जाग कर फिल्में देखीं, यह विश्वास करते हुए कि सिनेमा ही तुम्हारा सहारा, तुम्हारा मकसद बनेगा।तुमने खुद को सिर्फ शारीरिक रूप से नहीं, बल्कि मानसिक और आत्मिक रूप से भी बदला। वो घंटे, वो अनुशासन, वो झटके… सब कुछ इसके लिए जरूरी था।हमेशा विनम्र रहो। हमेशा भूखे रहो (सीखने के लिए)। और कभी मत भूलना । यह सफर एक ऐसे बच्चे से शुरू हुआ था जिसे स्कूल में तंग किया जाता था, लेकिन जिसे फिल्मों से इतना प्यार था कि वो कभी हार नहीं मान सका।प्यार और गर्व के साथ, अर्जुन 2.0।

अर्जुन कपूर ने पोस्ट को कैप्शन दिया ,जिस लड़के को फिल्मों से प्यार था, वो अब उन्हीं फिल्मों के लिए जीता है।कल इश्कज़ादे के 13 साल पूरे हुए ।आभारी हूं, ज़मीन से जुड़ा हूं, और निरंतर आगे बढ़ रहा हूं।

Next Post

ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री अल्बनीज और उनके मंत्रिमंडल ने ली शपथ

Tue May 13 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कैनबरा, 13 मई (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया में हुए संघीय चुनाव में लेबर पार्टी दूसरी बार सत्ता पर काबिज हुयी है और दूसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और उनके मंत्रियों ने शपथ ली है। कैनबरा में गवर्नमेंट […]

You May Like