गया (बिहार) 12 मई (वार्ता) खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में अर्जुन कुमार चंद्रा और अनंत स्वर्णकार ने पारंपरिक भारतीय मार्शल आर्ट (कलारीपयट्टू) प्रतियोगिता में सोमवार को छत्तीसगढ़ के लिए स्वर्ण पदक जीता।
आज यहां आईआईएम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुई कलारीपयट्टू प्रतियोगिता में अर्जुन कुमार चंद्रा और अनंत स्वर्णकार ने कलारीपयट्टू में अकल्पनीय प्रदर्शन किया। झारखंड के खिलाड़ियों की सहज गति, नियंत्रण और अभिव्यक्ति ने उन्हें फाइनल में दिल्ली और केरल से अधिक अंक दिलाए।
स्वर्ण पदक जीतने के बसाद अर्जुन कुमार चंद्रा ने कहा, “हमने कड़ी मेहनत की और पदक की उम्मीद की। लेकिन हमें विश्वास नहीं था कि हम स्वर्ण पदक जीत पाएंगे। किसी भी चीज से अधिक, हमें इस बात की खुशी है कि हम स्वर्ण पदक जीतकर अपनी बात साबित कर पाए।”
जम्मू और कश्मीर के नितिन कुमार ने लड़कों की चुवाडुकल (भारतीय मर्शल आर्ट) व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर उत्तरी राज्य के लिए पदक के सूखे का दौर खत्म किया।
मैच के बाद नितिन ने कहा, “मैं वास्तव में खुश हूँ। मैंने इसके लिए हर दिन चार से पांच घंटे मेहनत की है। कोच दानिश ने भी मेरे साथ बहुत मेहनत की है। मुझे खुशी है कि इसका फल मिला है।”