मां मेरी पहली मेकअप आर्टिस्ट थी: मनीष पॉल

मुंबई, (वार्ता) जानेमाने अभिनेता और होस्ट मनीष पॉल ने बताया है कि उनकी मां उनकी पहली मेकअप आर्टिस्ट को, जो उन्हें हर स्कूल की प्रतियोगिता के लिए सजाती थी।

इस मदर्स डे पर मनीष पॉल, जो अपने जोशीले अंदाज़ और मंच पर अपनी मोहक उपस्थिति के लिए जाने जाते हैं, ने अपनी ज़िंदगी की सबसे अहम महिला अपनी मांको एक दिल से लिखा हुआ संदेश समर्पित किया।अपने बचपन को याद करते हुए मनीष ने बताया कि उनकी मां ही उनकी पहली मेकअप आर्टिस्ट थीं, जिन्होंने उन्हें स्कूल की हर प्रतियोगिता के लिए तैयार किया और आत्मविश्वास से भर दिया जिससे वे आज एक सफल होस्ट और अभिनेता बन सकें।

मनीष पॉल ने इंस्टाग्राम पर लिखा,मेरी पहली मेकअप आर्टिस्ट, जो मुझे हर स्कूल की प्रतियोगिता के लिए सजाती थीं और सुनिश्चित करती थीं कि मैं जीतूं। पहली इंसान जिन्होंने मुझमें यह विश्वास भरा कि मैं कुछ बन सकता हूं।मेरी मां। हैप्पी मदर्स डे मम्मी! आपसे चाँद-तारों से भी ज़्यादा प्यार करता हूँ। और दुनिया की सभी माताओं को भी मेरी ढेरों शुभकामनाएं।

Next Post

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ फतह मिसाइल दागे जाने की पुष्टि की

Mon May 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इस्लामाबाद (वार्ता) पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ हमलों में लंबी दूरी की फतह मिसाइलों एफ1 और 2 का इस्तेमाल किये जाने की रविवार की रात पुष्टि की। आईएसपीआर महानिदेशक अहमद शरीफ चौधरी ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में […]

You May Like