पलक जायसवाल ने मदर्स डे पर अपनी मां के बिना शर्त समर्थन के लिए उन्हें शुक्रिया अदा किया

मुंबई, (वार्ता) अभिनेत्री पलक जायसवाल ने मदर्स डे पर अपनी मां के बिना शर्त समर्थन के लिए उन्हें शुक्रिया कहा है।

पलक जायसवाल को हाल ही में रिलीज़ हुए शो ब्लैक, व्हाइट एंड ग्रे में उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए सराहा जा रहा है। मदर्स डे के अवसर पर एक भावुक नोट में पलक ने अपनी मां के बिना शर्त समर्थन के लिए उन्हें शुक्रिया कहा है।

पलक जायसवाल ने कहा, यदि मैं कभी मज़बूत या बेखौफ़ दिखी हूं, तो बस इसलिए क्योंकि मेरी मां चट्टान की तरह हमेशा मेरे पीछे खड़ी रहीं ।चुपचाप मज़बूत, बिना किसी दिखावे के। जब मैं ऑडिशन के पीछे भाग रही थी, खुद को ढूंढ रही थी, तब उन्होंने बस इतना कहा, ‘तुझे जो करना है कर, बाकी मैं देख लूंगी।’ और उन्होंने सच में सब संभाल लिया।”

ब्लैक, व्हाइट एंड ग्रे में अपनी बोल्ड और गहराई से भरी अदाकारी के लिए सराही जा रही पलक याद करती हैं कि शो का एक बेहद इंटीमेट सीन उन्हें लेकर थोड़ी दुविधा में डाल रहा था। उस वक्त उनकी मां की साफ और सधी हुई सोच ने उन्हें हिम्मत दी।

पलक ने बताया,एक इंटीमेट सीन था और मैं सोच रही थी। करूं या न करूं। उन्होंने मेरी तरफ देखा और कहा, ‘क्या ये किरदार के लिए ज़रूरी है? तो फिर हिचक क्यों?’ उनकी वो बात, वो भरोसा, मुझे अंदर तक सुकून दे गया। उसके बाद मैंने बिना किसी शक के आगे बढ़ने का फैसला किया।

पलक ने अपनी मां को मां से बढ़कर एक प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा,उन्होंने असली लड़ाइयां लड़ी हैं।समाज से, पितृसत्ता से, और उन लोगों से जो मेरे बारे में कुछ भी कहने का हक समझते थे। वो खुलकर मेरी तारीफ करती हैं, बिना कहे मेरी हिफाज़त करती हैं, और बिना शर्त प्यार करती हैं। यदि कभी मैं अजेय लगती हूं तो वो सिर्फ इसलिए क्योंकि मेरी परवरिश उन्होंने की है।

Next Post

पृथ्वी तिवारी और ज्योति पूर्वज की फिल्म ‘किलर’ का फर्स्ट लुक रिलीज

Mon May 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) उर्वेश पूर्वज प्रस्तुत एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘किलर’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। फिल्म ‘किलर’ का निर्माण पूर्वज और प्रजय कामत ने थिंक सिनेमा और मर्ज एक्सआर के बैनर तले किया है। यह उनके […]

You May Like