आत्महत्या की रची कहानी, मर्ग जांच-पीएम रिपोर्ट से पर्दाफाश
आरोपित पति पर हत्या का मामला हुआ दर्ज
जबलपुर: पाटन थाना अंतर्गत व्यास कॉलोनी में सात अप्रैल को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी और पति ने पुलिस को गुमराह करते हुए झूठी कहानी रची थी। उसने पुलिस को बताया था कि पत्नी ने खुदकुशी की है लेकिन जब पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया और पीएम रिपोर्ट आई तो महिला की गला दबाकर हत्या किए जाने की बात सामने आई। जिसके बाद पुलिस ने कातिल पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज उसकी सरगर्मी से तलाश कर दी है।
पाटन थाना प्रभारी नवल सिंह आर्य ने बताया कि 7 अप्रैल को राघवेन्द्र सिंह ठाकुर 31 वर्ष निवासी ब्यास कालोनी पाटन ने सूचना दी थी कि उसकी शादी वर्ष 2015 में अमृता ठाकुर निवासी ग्राम बग्सवाही कटंगी से रीतिरिवाज के साथ हुयी थी। 6 अप्रैल को लगभग 8 बजे पत्नी अमृता खाना खाकर सो गयी थी वह काम से घर से बाहर पाटन कस्बा में गया था, रात लगभग 2 बजे घर पहुॅचा और दूसरे कमरे में सो गया था, पत्नी अमृता अलग कमरे में बच्चों के साथ सोई थी उसने लगभग 3 बजे देखा कि पत्नी गेट के ऊपर लगी लोहे की जाली के एंगल से साड़ी बांधकर गले में फंदा लगाकर लटकी हुयी थी जिसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने मर्ग कायम किया था। मर्ग जांच और पीएम रिपोर्ट पर मृतिका की मौत गला दबाने के कारण श्वांस अवरूद्ध होने से होना लेख किया गया । मर्ग जांच पर पति राघवेन्द्र ंिसंह द्वारा घटना दिनंाक को घटना के संबंध में थाने पर सूचना न दी जाकर घटना में प्रयुक्त साड़ी भी जप्त नहीं कराई गयी एवं मर्ग जांच दौरान कथनों में भी विरोधाभास होना पाया गया। पति राघवेन्द्र ंिसह ठाकुर द्वारा अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर पत्नि द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की झूठी रिपोर्ट लेख कराते हुये साक्ष्य को विलोपित, नष्ट करना पाया गया।पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपित पति की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। वारदात किन कारणों से हुई इसका पता कातिल पति के पकड़ेे जाने के बाद ही चल सकेगा।