उपग्रह संचार सेवा प्रदाताओं पर वार्षिक राजस्व का चार प्रतिशत स्पेक्ट्रम शुल्क लगाने की सिफारिश

नयी दिल्ली, 09 मई (वार्ता) भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने शुक्रवार को उपग्रह संचार सेवा प्रदाताओं पर वार्षिक राजस्व का चार प्रतिशत स्पेक्ट्रम शुल्क लगाने की सिफारिश की।

ट्राई ने दूरसंचार विभाग को दी गई अपनी सिफारिशों में कहा कि शहरी क्षेत्रों में सेवाएं देने वाले सेवा प्रदाताओं को प्रति ग्राहक 500 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाओं के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।

उपग्रह ब्रॉडबैंड स्पेक्ट्रम पांच साल के लिए आवंटित किये जाने और बाद में दो साल के लिए बढ़ाने की बात कही गयी है। इसमें कहा गया है कि समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) का चार प्रतिशत स्पेक्ट्रम शुल्क भू-स्थैतिक कक्षा (जीएसओ) और गैर-भूस्थैतिक कक्षा (एनजीएसओ) में स्थित उपग्रहों के जरिये सेवाएं देने वाली दोनों तरह की उपग्रह संचार कंपनियों को देना होगा। न्यूनतम वार्षिक स्पेक्ट्रम शुल्क 3,500 रुपये प्रति मेगाहर्ट्ज होगा।

ट्राई के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में सिफारिशें जारी करते हुए कहा कि उपग्रह संचार सेवाएं उन वंचित क्षेत्रों में संपर्क स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं, जहां दूरसंचार नेटवर्क उपलब्ध नहीं हैं। इन सेवाओं की आपदाओं, बचाव और राहत कार्यों में भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

सिफारिश में कहा गया है कि स्पेक्ट्रम शुल्क को कारोबारी सुगतमा को बढ़ाते हुए एजीआर के प्रतिशत के रूप में लगाया जाना चाहिए। कुल मिलाकर स्पेक्ट्रम शुल्क स्पेक्ट्रम के आवंटन को कवर करने के लिए जरूरी प्रशासनिक लागतों से अधिक नहीं होना चाहिए। यह निवेश और नवाचार को भी सुविधाजनक बनाएगा।

ट्राई का यह सुझाव सेवा प्रदाता कंपनियों के अनुरोध से अलग है। अमेरिकी अरबपति ऐलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक और अमेजन इंक की सहायक कंपनी कुइपर सिस्टम्स ने ट्राई के साथ परामर्श के दौरान स्पेक्ट्रम शुल्क को एजीआर के एक प्रतिशत से कम रखने और कोई अन्य शुल्क नहीं लगाने की अपील की थी।

दूरसंचार विभाग (डीओटी) इन सिफारिशों पर कार्रवाई करेगा। यह उन्हें संशोधित कर सकता है या पूरी तरह स्वीकार कर सकता है और उन्हें मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल को भेज सकता है। मंजूरी मिलने के बाद उपग्रह संचार कंपनियां लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकेगी। मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा स्टारलिंक को दो दिन पहले ही सेवा शुरू करने का आशय पत्र (एलओआई) दिया गया था। अब कंपनी को भारत में सेवाएं शुरू करने से पहले लाइसेंस हासिल करना होगा।

स्पेसएक्स भारत में स्टारलिंक की ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाओं की शुरुआत के लिए पहले ही रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के साथ समझौता कर चुकी है।

Next Post

निगम में कंप्यूटर का बेसिक नहीं जानने वाले ऑपरेटर हटाए जाएंगे

Fri May 9 , 2025
खंडवा। नगर निगम में वर्षों से कंप्यूटर का काम करने के लिए लगे कई कर्मचारी अब भी अकुशल हैं। आधी नौकरी होने के बाद भी उनमें दक्षता नहीं आई। एक कडक़ बैठक में निगम आयुक्त प्रियंका राजावत ने साफ कर दिया है कि निगम में कार्यरत सभी कंप्यूटर ऑपरेटरों को […]

You May Like