दसवीं में टाप-10 में आयुष दूसरे और 12 वीं कला समूह में अंकुर का रहा पहला स्थान

रीवा,माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया. हाईस्कूल परीक्षा में मऊगंज-रीवा आयुष द्विवेदी ने प्रदेश की टाप-10 सूची में दूसरा स्थान अर्जित किया है. इसी तरह कु. अंजली शर्मा ने चौथा स्थान और अनिमेश वर्मा ने पांचवा स्थान प्राप्त किया है. जबकि 12 वीं की परीक्षा में कला समूह में अंकुर यादव ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. अंकुर यादव शासकीय मार्तण्ड उत्कृष्ट विद्यालय क्र. एक के छात्र है. इसी तरह टाप-10 में दूसरा स्थान आर्यन पाण्डेय ने प्राप्त किया है और अभिषेक मिश्रा ने भी दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है. हाई स्कूल परीक्षा में प्रदेश की प्रावीण्य सूची में मऊगंज एवं रीवा के 22 छात्रो ने अपना स्थान बनाया है. जिसमें रीवा के 16 और मऊगंज के 6 छात्र शामिल है. इसी तरह हायर सेकेण्डरी की प्रावीण्य सूची मेें रीवा के 14 छात्रो दर्ज किये गये है. कला समूह में 6, गणित में 4, वाणिज्य समूह में 3, जीव विज्ञान समूह में 1 छात्र ने प्रावीण्य सूची में अपना नाम दर्ज कराया है.

इस तरह रहा जिले का परीक्षा परिणाम

रीवा जिले का परीक्षा परिणाम गत वर्ष की अपेक्षा इस बार ज्यादा बेहतर रहा. हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 72.8 प्रतिशत रहा. जबकि विगत वर्ष 56.08 था, इस बार 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और रैंक 41 वीं रही. इसी तरह हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम 64.28 प्रतिशत रहा. विगत वर्ष 60.79 प्रतिशत था, 3.49 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और रैंक 47 वीं रही.

Next Post

अंधड़ में पेड़ गिरा, रिंग रोड पर एक घंटे रहा जाम

Tue May 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर। मंगलवार दोपहर को इंदौर में अंधड़ के साथ तेज बारिश हुई. जिससे मूसाखेडी पुलिस पेट्रोल पम्प के पास रिंग रोड पर तेज हवा से पेड सड़क पर गिर गया.जिससे एक घंटे जाम लगा रहा. Total 0 […]

You May Like