इंदौर: नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने बिलावली तालाब की बंद चैनल को खोलने के कामों का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार कंपनी को बारिश के पहले काम हर हालत में पूरा करने के निर्देश दिए.नगर निगम द्वारा बिलावली तालाब में वर्षा का जल लाने के लिए ओमेक्स सिटी बाईपास मुंडी तालाब से राऊ बिलावली चैनल चौड़ी और साफ करने का काम किया जा रहा है.
उक्त चैनल में 2800 मीटर लंबाई का काम हो चुका है. शेष 1600 मीटर लंबी चैनल का काम चल रहा है. इसी तरह वार्ड 77 में नेहरू वन ग्राम, मोरोद, कैलोद करतार से बिलावली तालाब चैनल की 3000 मीटर लंबाई का काम हो चुका है. बाकी 2500 मीटर का काम होना है. आयुक्त वर्मा द्वारा निरीक्षण कर बचा काम बारिश के पहले पूरा करने के निर्देश दिए गए.
