नीमच में 104 खेत तालाबों का निर्माण कार्य प्रारंभ

नीमच। जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में जल संरचनाओं के निर्माण के तहत खेत का पानी खेत में ही रहे इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में न्यूनतम तीन-तीन नवीन खेत तालाब स्वीकृत किए जा रहे है। यह खेत तालाब 400 घन मीटर, 1000 घन मीटर, 2000 घन मीटर और 3600 घन मीटर जल संग्रहण की क्षमता के निर्माण किए जा रहे हैं। खेत तालाब की लागत अलग-अलग है। खेत तालाब की स्वीकृति हेतु आवेदक कृषक का मनरेगा अंतर्गत जॉब कार्ड बना होना चाहिए। खेत तालाब से बरसात के मौसम में जल का अतिरिक्त प्रवाह रोक कर , खेत का पानी खेत में ही संग्रहित किया जा सकेगा। इस संग्रहित पानी का उपयोग अन्य ऋतु में सिंचाई के साथ मछली पालन एवं मवेशियों के पीने के पानी में भी उपयोगी रहता है। इसका उपयोग कीटनाशकों के छिडक़ाव के लिए भी किया जा सकता है। खेत तालाब बनवाने के इच्छुक कृषक अपनी संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच,सचिव, ग्राम रोजगार सहायक से संपर्क कर सकते हैं।

जिले में 296 नवीन खेत तालाब निर्माण स्वीकृत हो चुके हैं और इनमें से 104 का कार्य प्रारंभ हो गया है। जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत स्वीकृत और प्रारंभ हुए खेत तालाब एक माह में ही आकार लेने लगे हैं।

Next Post

सोना, चांदी में मजबूती

Fri May 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर, 02 मई (वार्ता) स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना तथा चांदी में मजबूती हुई। चांदी सिक्का स्थिर रहा। विदेशी बाजार में सोना 3245 डालर व चांदी 3228 सेंट प्रति औंस बिकी। उल्लेखनीय है कि सोना- चांदी के […]

You May Like