मार्च में कृषि और ग्रामीण श्रमिकों संबंधी खुदरा मुद्रास्फीति में गिरावट

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (वार्ता) कृषि श्रमिकों एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिये अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति मार्च 2025 में सालाना आधार पर क्रमश: 3.73 प्रतिशत और 3.86 प्रतिशत दर्ज की गयी।

फरवरी, 2025 में कृषि श्रमिकों से संबंधित मुद्रास्फीति 4.05 प्रतिशत और ग्रामीण श्रमिकों के लिए 4.10 प्रतिशत थी।

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार मार्च 2025 में कृषि श्रमिकों एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (आधार 1986-87=100) माह क्रमश: तीन अंक और दो अंक की गिरावट के बाद 1306 तथा 1319 अंक रहा।

विज्ञप्ति के मुताबिक कृषि श्रमिकों से संबंधित खाद्य वर्ग का सूचकांक इस वर्ष फरवरी माह के 1242 से घट कर 1234

तथा ग्रामीण श्रमिकों के लिए इसी दौरान 1249 से घट कर 1241 पर आ गया।

Next Post

शेयर बाजार की तेजी थमी

Wed Apr 30 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, 30 अप्रैल (वार्ता) विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर कमोडिटीज, इंडस्ट्रियल्स, पावर और सर्विसेज समेत पंद्रह समूहों में हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार की लगातार दो दिनों की तेजी थम गई। […]

You May Like