
इटारसी। बुधवार को औबेदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाईवे पर एप्रोच रोड की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ।
इसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। विधायक ने इस मुद्दे को लेकर पहले ही कलेक्टर और एसपी को पत्र भेजकर प्रशासन को सूचित कर दिया था।
एनएचएआई की तकनीकी अधिकारी अंजली शर्मा से चर्चा के बाद एक महीने में एप्रोच रोड बनाने का आश्वासन मिला। इसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया।
प्रदर्शन स्थल पर पुलिस बल रहा तैनात
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया। तहसीलदार शक्ति सिंह तोमर, एसडीओपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा और इटारसी थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला समेत चार थानों की पुलिस मौके पर मौजूद रही।
दरअसल, बीते कई दिनों से सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह इस एप्रोच रोड की मांग कर रहे थे। उनका कहना है कि हाईवे के एक तरफ से एप्रोच नहीं बनने से आए दिन यहां पर सड़क हादसे हो रहे हैं।
विरोध प्रदर्शन के दौरान घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
विरोध प्रदर्शन के दौरान घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
प्रदर्शन में ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष विनय यादव, उमेश पटेल, बहादुर चौधरी, कक्का, हेमराज यादव, बंटी ठाकुर बिछुआ और सौरभ मालवीय मरोड़ा सहित कई भाजपा पदाधिकारी शामिल रहे। नेशनल हाईवे पूरी तरह से छावनी में तब्दील हो गया।
हाईवे पर चक्काजाम कार्यक्रम किया स्थगित
सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह अपने सर्मथकों के साथ सनखेड़ा के पास फोर लेन हाईवे पर चक्काजाम करने वाले थे। विधायक ने कहा कि पहलगांव में हुई आतंकी नरसंहार घटना को लेकर चक्का जाम कार्यक्रम को रद्द कर दिया। सिर्फ सांकेतिक धरना किया गया।
