गस्ती वाहन की आहट से चोरी का प्रयास हुआ विफल

 

दुकान के ताले तोड़ लिए, सेंटर लॉक तोडऩे की कोशिश हो रही थी का प्रयास कर

बुधनी. नगर में बीती रात चोरों ने खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास मुख्य मार्ग पर स्थित श्री राम ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाकर चोरी का प्रयास किया. चोरों ने दुकान के ताले तोड़ दिए किंतु शटर में सेंटर लॉक तोडऩे का प्रयास कर रहे थे. इतने में सड़क पर आ रहे गस्ती वाहन की आवाज सुनकर चोर रफूचक्कर हो गए.सुबह दुकान संचालक अपनी दुकान खोलने पहुंचा तो शटर के ताले टूटे हुए देखकर इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां दुकान संचालक से जानकारी लेकर छानबीन शुरू की जिसमें गुरुवार रात करीब 12.15 बजे दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक युवक दुकान के बाहर शटर से ताले तोडऩे का प्रयास करते पाए गए तो वहीं अन्य दूसरा यूवक मोटर साईकिल पर खड़े होकर नजर रख रहा दिखाई दिया. जिसमें मुख्य मार्ग पर आ रहे पुलिस के गस्ती वाहन की आवाज सुनकर दोनों फरार हो गए. इस घटना में दूकान संचालक को कोई नुकसान नहीं हुआ है. जिसको लेकर इस मामले में दुकान संचालक ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है. नगर एक बार फिर चोरों की निगाह पर है. इससे लोगों में भय व असुरक्षा की भावना घर कर गई है.

[भोपाल एवं मध्य

Next Post

नर्मदा नदी में संदिग्ध हालात में मिला शव

Fri Apr 18 , 2025
रेहटी. थाना क्षेत्र के समीपस्थ ग्राम मगांव के समीप नर्मदा नदी में 28 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम कराने के लिए भेजते हुए शिनाख्त कराई. उक्त शव समीपस्थ ग्राम रानीकुंडी निवासी 28 वर्षीय युवक बनवारी लाल का निकाला. […]

You May Like