*उप मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक*
ग्वालियर। ग्वालियर में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की कवायद तेज हो गई है। इसके अंतर्गत ग्वालियर के गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के सुदृढीकरण के लिए धनराशि उपलब्ध कराने पर सहमति बन गई है। राजधानी भोपाल में मंत्रालय वल्लभ भवन में उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल की अध्यक्षता में ग्वालियर जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा भी शामिल हुए।
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ग्वालियर में रिक्त पदों पर जल्द ही भर्ती किए जाने का भरोसा दिलाया।