फोर्टिस हेल्थकेयर ने शुरु किया जीनोमिक मेडिसिन इंस्टीट्यूट

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (वार्ता) निजी क्षेत्र की अस्पताल श्रृंखला फोर्टिस हेल्थकेयर ने फोर्टिस इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक मेडिसन’ शुरू किया है जिसके माध्यम से जीनोमिक विज्ञान की क्षमताओं का उपयोग करते हुये देशभर के मरीजों की देखभाल की जा सकेगी।

इस इंस्टीट्यूट में मॉलीक्यूलर हेमेटोलॉजी, आंकोलॉजी, न्यूरोलॉजी, पिडियाट्रिक्स, पैथॉलॉजी ,जीनोमिक वैज्ञानिकों और बायोइंफॉरमेटिक्स तथा कृत्रिम बुद्धिमत्ता समेत विशेषज्ञों की तैनाती की जायेगी।

फोर्टिस हेल्थकेयर की मुख्य नवाचार एवं विकास अधिकारी डॉ ऋतु गर्ग ने यहां मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि फोर्टिस इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक मेडिसिन भविष्य के स्वास्थ्य सेवा परिवेश की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। इस संस्थान में अत्याधुनिक विज्ञान का मेल क्लीनिकल उत्कृष्टता से कराते हुये मरीजों के इलाज के बेहतर परिणाम और देखभाल के मानकों को नये सिरे से स्थापित किया जायेाग। उन्होंने कहा, “ हम नवाचार का ऐसा आदर्श पेश करने के लिये प्रतिबद्ध हैं, जिसे आवश्यकतानुसार बढ़ाया जा सके और जो टिकाऊ होने के साथ-साथ अत्यंत प्रभावी भी हो। ”

फोर्टिस हेल्थकेयर के समूह मुख्य परिचालन अधिकारी अनिल विनायक ने कहा कि जीनोमिक को अपनी बुनियादी सेवाओं में शामिल कर हम व्यक्तिगत डेटा आधारित देखभाल सेवा प्रदान करने की अपनी क्षमताओं को बढ़ाकर क्लीनिकल नवाचार के क्षेत्र में अपने नेतृत्व को और मजबूती दे रहे हैं। इस पहल ने मरीजों के उपचार की बेहतर सुविधाओं, क्लीनिकल उत्कृष्टता का समर्थन करने और संपूर्ण स्वास्थ्य सेवा परिवेश में देखभाल के मानकों में सुधार को ध्यान में रखकर भविष्य के हिसाब से प्रौद्योगिकी में निवेश करने की हमारी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता बढ़ायी है। उन्होंने कहा कि यह नैदानिक से कहीं अधिक है, यह सेहतमंद भविष्य की दिशा में बढ़ाया गया कदम है।

फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुड़गांव के निदेशक यश रावत ने कहा कि जीनाेमिक टेस्टिंग से स्वास्थ्य और गंभीर बीमारियों से निपटने के तौर-तरीकों में क्रांतिकारी बदलाव आ रहा है। यह रोग का शीघ्र पता लगाकर सटीक उपचार उपलब्ध कराने में मददगार है। इससे जोखिम की जानकारी होती है और गैर-संक्रामक बीमारियों से बचाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

गौरतलब है कि जीनोमिक्स दुनिया भर में विभिन्न विशिष्टताओं जैसे आंकोलॉजी, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी आदि क्षेत्रों में चिकित्सा और उपचार के तौर-तरीकों में बदलाव ला रही है।

Next Post

लोगों के जीवन में परिवर्तनकारी बदलाव लाने के लिए काम करें लोक सेवक : मुर्मु

Tue Apr 15 , 2025
नयी दिल्ली 15 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने लोक सेवकों से ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ काम करने की अपील करते हुए कहा है कि स्थानीय और राज्य स्तर पर उनके द्वारा किए गए विकास एवं जन कल्याण कार्य राष्ट्रीय लक्ष्यों को हासिल करने में सहायक होंगे। श्रीमती मुर्मु […]

You May Like