मास्टर चाबी से कार चुराते और फिर उसे रख देते थे गिरवी

जबलपुर: क्राइम ब्रांच एवं लार्डगंज पुलिस ने तीन शातिर चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोर भोपाल से कार चुराकर लाए थे जिसे जबलपुर में गिरवी रखने की फिराक में थे। गिरोह भोपाल, छिंदवाड़ा, रायपुर में भी फर्जीवाड़ा कर चुका है। चोर कार को गिरवी रखने के बाद मास्टर चाबी से कार को चुरा लेते थे। कोतवाली सीएसपी रीतेश कुमार शिव ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली लार्डगंज अंतर्गत जीरो डिग्री के पास एक ग्वालियर पासिंग काले रंग की क्रेटा कार को कुछ लडक़े गिरवी रखने आये है, सम्भवत: गाड़ी चोरी की है ।

सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं लार्डगंज थाने की पुलिस ने संयुक्त दबिश दी। ग्वालियर पासिंक कार क्रमांक एमपी 07 जेड एन 1752 के पास खड़े शरद शिवहरे 25 वर्ष निवासी ग्राम थावरी कला थाना चांद जिला छिंदवाड़ा एवं संकल्प अग्रवाल उर्फ शिवा अग्रवाल 24 वर्ष निवासी वासु डेयरी के पास विजय नगर थाना विजयनगर जिला जबलपुर तथा अमित अमरोदे 25 वर्ष निवासी गोयल रेजिडेंसी थाना कोलार जिला भोपाल को पकड़ा गया।

तलाशी लेने पर एक आधारकार्ड की फोटो कॉपी मिली जिसमें शरद शिवहरे फोटो थी और नाम मलिक अब्दुल समद खान लेख था साथ ही शरद शिवहरे का मूल आधारकार्ड भी मिला। तीनों से वाहन के कागजात पूछने पर नहीं होना बताये, सघन पूछताछ करने पर उक्त कार को अयोध्या नगर भोपाल क्षेत्र से चुराना स्वीकार किये।पतासाजी पर ज्ञात हुआ कि पूर्व में भी रायपुर छिंदवाड़ा भोपाल में भी फर्जी तरीके से गाड़ी गिरवी रखकर अवैध लाभ अर्जित किया गया है, एवं गिरवी रखी गाड़ी को नकली चाबी से खोलकर चोरी कर पुन: दूसरे के पास गिरवी रख देते थे। इसके पूर्व भी थाना कोहेफिजा भोपाल क्षेत्र से एक ब्रेजा कार चुराकर छिंदवाड़ा में गिरवी रखा है।

Next Post

कुएं में हैंड ग्रेनेड, बमों और कारतूस के खोल मिले पर राजदार नहीं हो सका बेनकाब

Tue Apr 15 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर:रांझी आमानाला में चार अप्रैल को कुएं में शक्ति शाली हेंडग्रेनेड और बमों और कारतूस के खोखे मिलने से सनसनी फैल गई थी। मामले में सेना, बम स्क्वॉड समेत सुरक्षा जांच एजेंसियों के साथ खुफिया जांच एजेंसियां […]

You May Like