जानकारी के अनुसार एक मई को बसपा नेता अशोक कुमार गुप्ता ने शिकायत की थी कि 27 अप्रैल को ऊमरी में पुलिस शासकीय आवास के पास स्थित मैदान में आयोजित सभा में कांग्रस से बागी होकर बसपा से चुनाव मैदान में उतरे देवाशीष जरारिया को विवादित बयान दिया है।जीतू पटवारी ने कहा था कि जो अभी गया है, जिस दिन गया और फोटो डाली, उसके एक दिन पहले एक घंटे मेरे साथ था।
उसे विधानसभा उपचुनाव लड़ाने के भरोसा दिया था, परंतु केवल जीतने हारने एवं वोट काटने की कहानी नहीं, नोट की कहानी है। वहां से माल लाए हैं, बीजेपी से, सीधे मायावती के पास निकल गए, और वहां से सिर्फ एक ही निर्देश मिला कि कांग्रेस को हराओ, लोकतंत्र के हत्यारों की मदद करो। ऊमरी थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह तोमर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को की गई शिकायत की जांच के बाद पटवारी पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।