अब बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ बयान पर घिरे जीतू पटवारी, दर्ज हुई एक और एफआईआर

भिंड: मतदाताओं को भ्रमित करने और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में मप्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ भिंड के ऊमरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। 27 अप्रैल को ऊमरी में जनसभा के दौरान भिंड-दतिया लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी देवाशीष जरारिया और मायवती के बीच पैसों के लेनदेन के संबंध में बयान को लेकर बसपा नेता अशोक कुमार गुप्ता ने शिकायत की थी।

जानकारी के अनुसार एक मई को बसपा नेता अशोक कुमार गुप्ता ने शिकायत की थी कि 27 अप्रैल को ऊमरी में पुलिस शासकीय आवास के पास स्थित मैदान में आयोजित सभा में कांग्रस से बागी होकर बसपा से चुनाव मैदान में उतरे देवाशीष जरारिया को विवादित बयान दिया है।जीतू पटवारी ने कहा था कि जो अभी गया है, जिस दिन गया और फोटो डाली, उसके एक दिन पहले एक घंटे मेरे साथ था।

उसे विधानसभा उपचुनाव लड़ाने के भरोसा दिया था, परंतु केवल जीतने हारने एवं वोट काटने की कहानी नहीं, नोट की कहानी है। वहां से माल लाए हैं, बीजेपी से, सीधे मायावती के पास निकल गए, और वहां से सिर्फ एक ही निर्देश मिला कि कांग्रेस को हराओ, लोकतंत्र के हत्यारों की मदद करो। ऊमरी थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह तोमर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को की गई शिकायत की जांच के बाद पटवारी पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Next Post

राजमाता माधवी राजे की तबियत और ज्यादा बिगड़ी, महाआर्यमन दिल्ली रवाना

Sun May 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: राजमाता माधवी राजे सिंधिया की तबियत और ज्यादा बिगड़ गई है। महाआर्यमन सिंधिया आज के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिल्ली रवाना हो गए हैं। गुना-शिवपुरी से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन […]

You May Like

मनोरंजन