जबलपुर: मालवीय चौक स्थित हीरा स्वीट्स में शनिवार सुबह अचानक आग भडक़ गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और मिठाईयां, नमकीन समेत अन्य सामान धू-धू कर जलने लगा। जिसके बाद इसकी सूचना तत्काल नगर निगम दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।जानकारी के मुताबिक हीरा स्वीट्स में शनिवार सुबह अज्ञात कारणों से आग भडक़ गई। राहगीरों ने धुंआ देखा तो इसकी सूचना तत्काल दुकान मालिक और दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की दो गाडिय़ोंं ने पहुंच कर आग पर काबू पाया लेकिन जब तक मिठाईयां, नमकीन, फ्रिज फर्नीचर समेत अन्य सामन जलकर खाक हो चुका था। आग पर काबू पाने के बाद दमकल वाहन वापिस लौटा।
जंगल की झाडिय़ों के साथ कचरा ढेरों मेें लगी आग
शाम चार बजे डुमना स्थित जंगल की झााडिय़ों में आग लग गई। जिसके बाद रांझी फायर बिग्रेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। इसी प्रकार रामपुर सब्जी मंडी में कचरे के ढेर में आग भडक़ गई। जिस पर दमकल वाहन ने पहुंचकर काबू पाया। इसी प्रकार मदनमहल के समीप भी कचरे के ढेर मेंं आग भडक़ी थी। जिस पर फायर बिग्रेड ने काबू पाया।