हल्दी, धनिया, तुलसी मसालों के लिए नमूने
जबलपुर:एफएसएसएआई के निर्देश के बाद जबलपुर में पैक मसालों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने अभियान छेड़ दिया गया है। शनिवार को खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अमले ने मसाला कंपनियां के निर्माण स्थल पर दबिश दी। कार्यवाही में आधारताल स्थित पॉपुलर गृह उद्योग से धनिया एवं हल्दी पाउडर के, प्रदीप मसाले से हल्दी पाउडर, कृष्णा गृह उद्योग से मिर्च और हल्दी धनिया पाउडर, स्वादिष्ट तुलसी मसाले माढ़ोताल से धनिया पाउडर के सैंपल लिए।
इन सभी सैंपलों को केमिकल पेस्टिसाइड उपस्थित होने की आशंका के चलते लिया गया है। एफएसएसएआई द्वारा चिंहित लैब में इन मसालों को जांच के लिए भेजा जा रहा है। जांच के बाद ही साफ हो सकेगा कि इनमें खतरनाक केमिकल की मिलावट है कि नहीं। सभी नमूनों को जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जा रहा है। कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव, संजय गुप्ता, विनोद धुर्वे, श्रीमती माधुरी मिश्रा, श्रीमती सारिका दीक्षित उपस्थित रहे।