हनुमान जयंती पर मंदिरों में होंगे धार्मिक अनुष्ठान और भंडारे

ग्वालियर। नगर में अंजनी नंदन पवन सुत का जन्मोत्सव शनिवार 12 अप्रैल को धूमधाम से मनेगा। मंदिरों में जन्मोत्सव को लेकर चल रही तैयारियों अंतिम चरण में है। शहर के प्रमुख हनुमान मंदिर मंशापूर्ण हनुमान मंदिर स्टेशन पुल के नीचे, खेड़ापति हनुमान, गरगज के हनुमान, घाटीगांव स्थित धुआं के हनुमान, खेड़ापति मंदिर, मैनावाली गली व गोलपाड़ा स्थित बालाजी सरकार व शिंदे की छावनी स्थित बड़े हनुमान मंदिर पर हनुमान जयंती पर्व पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम होंगे। वहीं मंदिरों सहित सामाजिक संस्थाओं और हनुमान भक्तों ने बड़ी संख्या में भंडारों का आयोजन भी किया है। भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन भी मंदिरों पर मौजूद रहेगा।

शहर के हर थाने में हनुमान जी का मंदिर है, जहां पुलिसकर्मी भी हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाएंगे। ग्वालियर में भगवान हनुमान के जन्मोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा। सुबह 4 बजे से ही मंदिरों में भक्त पहुंचने लगेंगे। इसे देखते हुये मंदिरों में व्यापक व्यवस्थायें की गई है। सुबह पांच बजे भगवान हनुमान का जन्म होते ही उत्सव शुरू हो जायेगा। पहले चोला चढ़ाया गया फिर आरती की जायेगी। हनुमान जयंती पर शहर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर छत्री बाजार स्थित रोकड़िया सरकार (बड़े हनुमान) पर सुंदरकांड पाठ किया कर लड्डुओं का भोग लगाया जायेगा। इसी तरह रेलवे ओवरब्रिज के नीचे 300 साल पुराने मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर सुबह से भक्तों की भीड़ लगेगी। हनुमान जयंती पर शहर से 45 किलोमीटर दूर घाटीगांव में धुंआ वाले हनुमान मंदिर पर मेला लगेगा। यहां काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। यही हाल ग्वालियर-झांसी रोड पर जौरासी घाटी में स्थित जौरासी हनुमान पर भी सुबह से रहेगा।

लोहिया बाजार स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। मंदिर में हनुुमान जन्मोत्सव पर पूजा, अभिषेक सहित धार्मिक कार्यक्रम होंगे। हनुमान जयंती पर खेड़ापति हनुमान जी का अभिषेक कर विशेष श्रृंगार किया जायेगा। इसी तरह शहर के अन्य छोटे व बड़े हनुमान मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे। हनुमान जी देश घी से बनी बूंदी, लडडू सहित पूडी सब्जी व अन्य चीजों का भोग लगाया जायेगा। वहीं विभिन्न मंदिरों में 56 भोग के भी आयोजन होंगे। हनुमान जयंती का हिन्दूओं में बड़ा महत्व है इसी को देखते हुये पूरे शहरभर में शनिवार को धार्मिक माहौल रहेगा। जगह जगह भंडारों व प्रसादी वितरण की धूम रहेगीं। जयंती पर सायंकाल चल समारोह भी निकलेगा।

Next Post

किराना व्यापारी की दुकान पर बदमाशों ने गोली चलाई

Fri Apr 11 , 2025
मुरैना। बीच बाज़ार मेन चौराहे पर किराना व्यापारी की दुकान पर बदमाशों ने गोली चला दी जिसमें दुकान के कर्मचारी को गोली लगी है। विरोध में व्यापारियों ने बाज़ार बंद रखा, इस बीच पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार, रघुराज सिंह कंसाना एवं अन्य जनप्रतिनिधि व्यापारियों के बीच उपस्थित रहे। Facebook […]

You May Like