अशोकनगर के लिए दिल्ली, ग्वालियर से स्पेशल ट्रेन चली

ग्वालियर। आनंदपुर धाम में मन रहे वैशाखी उत्सव में शामिल होने देश विदेश से आए श्रद्धालुओं के लिए दिल्ली से ग्वालियर होते हुए अशोकनगर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई है।गाड़ी संख्या 04004 दिल्ली सराय रोहिल्ला-अशोकनगर स्पेशल ट्रेन आज दोपहर दिल्ली सफदरजंग की जगह दिल्ली सराय रोहिल्ला से रवाना हुई। गाड़ी संख्या 04004 आज दोपहर 12:15 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला से रवाना हुई। यह ट्रेन ग्वालियर, बीना होते हुए तय मार्ग से होकर 12 अप्रैल को सुबह 4 बजे अशोकनगर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04003, 15 अप्रैल को शाम 5 बजे अशोकनगर से चलेगी। यह ट्रेन 16 अप्रैल को ग्वालियर, बीना होते हुए सुबह 7:45 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि इस ट्रेन में कुल 24 कोच हैं। इनमें 1 तृतीय वातानुकूलित, 2 स्लीपर, 19 सामान्य श्रेणी और 2 दिव्यांगजन कोच शामिल हैं।

Next Post

ग्वालियर से अशोकनगर तक नो फ्लाइंग जोन, जमीन से भी सुरक्षा कवर

Fri Apr 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। पीएम नरेंद्र मोदी ग्वालियर से अशोकनगर तीन हेलीकॉप्टर के काफिले के साथ रवाना हुए हैं। उनकी इस हवाई यात्रा से पहले ही ग्वालियर से अशोकनगर तक नो फ्लाइंग जोन बना दिया गया था। जमीन से भी […]

You May Like

मनोरंजन