हैदराबाद, 10 अप्रैल (वार्ता) तेलंगाना में अगले 72 घंटों के दौरान कई हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और धूलभरी आंधी चलने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
यहां एक दैनिक मौसम रिपोर्ट में कहा गया है अगले सात दिनों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश या फिर गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक तेलंगाना में अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं हाेने का अनुमान है और इसके बाद अगले तीन दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस वृद्धि हो सकती है।
विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान एक या दो स्थानों पर बारिश हुई।
राज्य में आदिलाबाद में बुधवार को अधिकतम तापमान सबसे अधिक 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।