तेलंगाना में अगले 72 घंटों में धूलभरी आंधी, गरज के साथ छीेंटे पड़ने के आसार: मौसम विभाग

हैदराबाद, 10 अप्रैल (वार्ता) तेलंगाना में अगले 72 घंटों के दौरान कई हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और धूलभरी आंधी चलने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

यहां एक दैनिक मौसम रिपोर्ट में कहा गया है अगले सात दिनों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश या फिर गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक तेलंगाना में अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं हाेने का अनुमान है और इसके बाद अगले तीन दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस वृद्धि हो सकती है।

विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान एक या दो स्थानों पर बारिश हुई।

राज्य में आदिलाबाद में बुधवार को अधिकतम तापमान सबसे अधिक 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Next Post

अमेजन क्यू डेवलपर में अब और अधिक भाषाओं का समर्थन

Thu Apr 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नई दिल्ली, 10 अप्रैल (वार्ता) अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी अमेजन ने वैश्विक स्तर पर डेवलपर को उनकी अपनी भाषा में तकनीकी बातचीत, डॉक्युमेंटेशन और सॉफ्टवेयर डिजाइन की सुविधा देने के उद्देश्य से अपने लोकप्रिय सॉफ्टवेयर विकास प्लेटफॉर्म […]

You May Like

मनोरंजन