दाहोद से पकड़ाया ट्रक चुराने वाला आरोपी

लसूड़िया पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंदौर. देवास नाका क्षेत्र में बुधवार के दिन ट्रक चोरी की वारदात हुई थी. न्यू गौरीनगर में रहने वाले फरियादी कि रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच करते हुए शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रक भी जब्त कर लिया.

विजय नगर सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णलाल चंदानी ने बताया कि न्यू गौरीनगर में रहने वाले फरियादी कृष्णा पिता राजकुमार यादव ने थाने पहुंचकर बताया था कि देवास नाका लोहा मण्डी की पार्किंग में खड़ा कर ट्रक खड़ा कर रात नौ बजे अपने घर आ गया था. दूसरे दिन सुबह आकर देखा तो ट्रक वहां पर नहीं था. इस पर मैंने आस-पास खोजा मगर नहीं मिला. फरियादी की शिकायत पर थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी ने एक टीम को लगाया. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र से कोई अज्ञात बदमाश एक ट्रक को धार जिले की तरफ लेकर गया है. इस पर पुलिस की टीम ने मुखबिर की बताई जगह गुजरात जिला दाहोद के हाईवे पहुंची तो ट्रक क्रमांक एमपी-09-एचजी-2867 वहीं पर खडा पाया गया. ट्रक में बैठे युवक रंजीत पिता रामप्रकाश सोनी ने जब ट्रक के बारे में पूछताछ की तो वह भागने लगा, इस पर पुलिस ने उससे सख्ती से पूछा तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

उत्तर प्रदेश का रहने वाला है आरोपी

ट्रक चोरी के आरोप में पकड़ाए आरोपी 35 वर्षीय रंजीत पिता रामप्रकाश सोनी ने पुलिस को बताया कि वह मूल रुप से ग्राम मढिया नाका जिला बांदा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. इंदौर में वह चंदन नगर थाना क्षेत्र के गंगानगर में किराए के एक मकान में रहता है. मैं देवास नाका लोहामण्डी मैं खड़े ट्रकों को काफी समय से चोरी करने का प्रयास कर रहा था जहां मैं प्रतिदिन ट्रकों में झांककर देखता की कहीं कोई है या नहीं. एमपी 09-एचजी- 2867 वाहन ट्रक में मुझे कोई नहीं दिखा जिसका मैंने कांच फोड़कर अन्य चाबी लगाकर ट्रक को चालू कर धार के रास्ते दाहोद ले जा रहा था, यहां पर खाना खा कर आगे जाने ही वाला था कि पुलिस ने पकड़ लिया.

Next Post

एमपी के सभी जिले तरबतर, नदी - नाले उफान पर 

Sun Jul 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बारिश अपडेट खबर एमपी के सभी जिले तरबतर, नदी – नाले उफान पर – आज रविवार को भी बरसते रहेगी अमृत की धारा.   भोपाल, 28 जुलाई. प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम के चलते शनिवार- रविवार मध्य रात्रि […]

You May Like