इंदौर: शहर के विभिन्न इलाकों में पांच घरों के ताले टूटे और लाखों रुपए के जेवर व नकदी चोरी हो गई। वहीं, एक मामला घरेलू नौकरानी द्वारा की गई चोरी का भी सामने आया है।बिचोली मरदाना में रहने वाले राजेश पिता भागीरथ मालवी के मकान में चोरों ने सेंध लगाई और ₹2 लाख से अधिक के सोने-चांदी के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। कनाडिया पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। इधर,पिंक सिटी, निरंजनपुर में योगेंद्र सिंह पिता संत सिंह के फ्लैट का ताला तब टूटा मिला जब वे रिश्तेदारी से लौटे। चोर रानी हार, चार चैन, दो अंगूठियां और ₹45 हजार नकद चुरा ले गए। इस पर लसूडिया पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
उधर,बिजुर नगर में पूजा पति बलवंत गहार ने बताया कि उनके घर से दो मंगलसूत्र, एक चैन, दो अंगूठी, एक जोड़ी झुमकी और ₹19 हजार नगद चोरी हुए। इस मामले की द्वारकापुरी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। जबकि सुदामा नगर में निजी बैंक में क्लर्क राजेंद्र पिता ओमप्रकाश दुबे के घर चोरी की वारदात हुई। वे 7 अप्रैल को परिवार सहित ससुराल गए थे। लौटने पर घर का सामान बिखरा मिला। चोर करीब ₹3 लाख का सामान चुरा ले गए। अन्नपूर्णा थाना में केस दर्ज हुआ है।
इधर,स्कीम नंबर 140 में जितेंद्र पिता रामप्रसाद भाटी के अनुसार, चोर ₹3 लाख से अधिक के जेवर और नकदी ले उड़े। कनाडिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उधर,मनोरमागंज स्थित प्रेसिडेंट रीजेंसी में रहने वाले तुषार पिता हर्षद भंडारी ने बताया कि उनके फ्लैट में काम करने वाली नौकरानी निकिता ने हीरे की अंगूठी और सोने का बिस्किट चोरी कर लिया। पुलिस ने निकिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है।पुलिस का कहना है कि चोरी की इन घटनाओं में चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। वहीं नागरिकों से सतर्क रहने और घरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की गई है।
