बीपीसीएल और सेम्बकॉर्प ग्रीन के बीच करार

नई दिल्ली (वार्ता) देश में हरित हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में एक नई पहल के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और सेम्बकॉर्प इंडस्ट्रीज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सेम्बकॉर्प ग्रीन हाइड्रोजन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने संयुक्त उद्यम (जेवी) समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

कंपनी ने मंगलवार को बताया कि यह समझौता पूरे भारत में हरित हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं की खोज को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है। इस साझेदारी का उद्देश्य भारत के ऊर्जा क्षेत्र को गति देना और देश के दीर्घकालिक विकास लक्ष्यों को समर्थन देना है। संयुक्त उद्यम हरित अमोनिया उत्पादन, बंदरगाह संचालन में उत्सर्जन में कमी और अन्य नवाचार-आधारित हरित ईंधन प्रौद्योगिकियों पर भी ध्यान केंद्रित करेगा। इन संभावित परियोजनाओं में सेम्बकॉर्प की नवीकरणीय ऊर्जा विशेषज्ञता और बीपीसीएल की पेट्रोलियम और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में गहरी जानकारी का लाभ लिया जाएगा।

बीपीसीएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जी. कृष्णकुमार ने इस सहयोग को एक ‘महत्वपूर्ण मील का पत्थर’ बताया और कहा कि यह भागीदारी बीपीसीएल को वर्ष 2040 तक स्कोप 1 और 2 के तहत नेट जीरो उत्सर्जन हासिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कंपनी 10 गीगावाट (जीडब्ल्यू) के लक्ष्य के साथ एक मजबूत अक्षय ऊर्जा पोर्टफोलियो विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

सेम्बकॉर्प के नवीकरणीय, वेस्ट और हाइड्रोजन कारोबार के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विपुल तुली ने कहा कि यह सहयोग भारत में कठिन क्षेत्रों को डीकार्बोनाइज करने की दिशा में अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सेम्बकॉर्प एक स्थायी भविष्य के लिए स्केलेबल और कम कार्बन समाधान देने के लिए प्रतिबद्ध है।

उल्लेखनीय है कि सेम्बकॉर्प वर्तमान में भारत में छह गीगावाट की अक्षय ऊर्जा परिसंपत्तियों के साथ मौजूद है और बड़े पैमाने पर कम लागत वाले हरित हाइड्रोजन उत्पादन के लिए एक उपयुक्त स्थिति में है। हालांकि, इस संयुक्त उद्यम का सेम्बकॉर्प की वित्तीय वर्ष 2025 की आय या शुद्ध मूर्त परिसंपत्तियों पर कोई महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं है।

Next Post

कुक्कुट विकास निगम के संविदा कर्मियों को मिला अन्य संगठनों का साथ

Wed Apr 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल। मध्यप्रदेश संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर के नेतृत्व में कुक्कुट विकास निगम के संविदा कर्मचारी सातवें दिन भी जारी रहा. निगम मंडल और संयुक्त मोर्चे के विभिन्न विभागों के कर्मचारी संगठनो के […]

You May Like

मनोरंजन