ट्रक और बस में टक्कर, 20 यात्री घायल

खरगोन, 23 अप्रैल  मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के अंतर्गत आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर खलघाट के नर्मदा नदी पुल पर आज ट्रक को टक्कर मारने के बाद बस में सवार 20 यात्री घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना बलकवाड़ा थाना क्षेत्र के खलटाका पुलिस चौकी की है। आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर खलघाट स्थित नर्मदा नदी के पुल पर सोलापुर से इंदौर आ रही बस ने शक्कर से भरे ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान वह ट्रक से टकरा गई और नर्मदा नदी के पुल से गिरते गिरते बची।
घटना में बसचालक समेत 20 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें धार जिले के धामनोद के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बसचालक बुरी तरह फस गया था। उसे लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया, लेकिन इस दौरान उसका पैर कट गया था।

बसचालक समेत तीन गंभीर घायलों को तत्काल इंदौर भेज दिया गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पुल के नीचे गिरते गिरते बची। टक्कर के चलते ट्रक में लदीं कई बोरियां सड़क पर जा गिरी।

Next Post

दूसरे चरण के लिये कल शाम 6 बजे बंद होगा चुनाव प्रचार

Tue Apr 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 23 अप्रैल  लोकसभा निर्वाचन-2024 के दूसरे चरण में मध्यप्रदेश के जिन छह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 26 अप्रैल को मतदान होना है, वहां कल शाम छह बजे चुनाव प्रचार बंद हो जायेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम […]

You May Like