ग्वालियर: शहर का हृदय स्थल महाराज बाड़ा व इसके आसपास के बाजारों में सबसे ज्यादा भीड़ रहेगी। यही कारण है कि पुलिस के ट्रैफिक प्लान के अनुसार ही खरीदारी के लिए घर से निकलें जिससे असुविधा होने से बचा जा सके। पुलिस ने आमजन की सुविधा के लिए ट्रैफिक प्लान बनाया है। पहले महाराज बाड़ा, सराफा बाजार और आसपास के बाजारों में सुबह से ही ट्रैफिक डायवर्ट करने की योजना थी, लेकिन कारोबारियों ने इसका विरोध किया। इसके चलते तय किया गया कि महाराज बाड़ा और सराफा बाजार तक जाने वाले रास्तों पर तभी ट्रैफिक रोका जाएगा, जब भीड़ बढ़ेगी। वहीं मुरार के सदर बाजार में सुबह 10 बजे से कारें प्रतिबंधित होंगी। दो पहिया वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी। महाराज बाड़े पर 30 साल से दुकान संचालित कर रहे सामान्य दिनों में 30 रुपये से लेकर 100 रुपये और धनतेरस से दीपावली तक यह रेट 300 से 500 तक हो जाता था। इस बार पांच दिन का ठेका है। इसमें आधे पैसे पहले आधे दीवाली वाले दिन देना है। पैसे का कलेक्शन टाउन हाल के पास तौलिया बेचने वाला एक फुटपाथिया ही करता है।
You May Like
-
7 months ago
कटारिया डीआईजी बने, माता पिता ने लगाए स्टार