पड़ने लगी कड़ाके की ठण्ड, अलाव को लेकर सरई नगर परिषद उदासीन  

क्षेत्र के लोगों ने उठाई आवाज

नवभारत न्यूज

सरई 18 दिसम्बर। बीते 3-4 दिनों से सर्दी का सितम शुरू हो गया है। सर्दी की ठिठुरन में घरों में रहने वालों से ज्यादा सड़क किनारे रहने वालों लोगों पर अपना असर दिखाने लगी है।

सड़क पर दिन-रात काम करने वाले मजदूर, चालक अंधेरा ढलते ही मुश्किल का दौर शुरू हो जाता है। ऐसे लोग शरीर को गर्म करने के लिए आसपास के लकड़ी व अन्य सामग्रियों को जलाकर अलाव की व्यवस्था तो कर रहे हैं। परंतु यह ना काफी साबित हो रहा है। लोगों का कहना है कि सरकारी स्तर पर नगर प्रशासन द्वारा प्रत्येक वर्ष किया जाने वाला अलाव की व्यवस्था किए जाते काफी देर हो जाती है। स्थानीय लोगों ने नगर प्रशासन से शीघ्र ही सरई नगर के सभी मुख्य स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था करने की मांग की है।

Next Post

अमित शाह के खिलाफ एनएसयूआई का प्रदर्शन

Wed Dec 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली,18 दिसंबर (वार्ता) कांग्रेस से संबद्ध राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने गृह मंत्री अमित शाह की डॉ.बाबासाहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ आज विरोध प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के प्रवक्ता रवि पांडे ने यह जानकारी […]

You May Like