किरायेदार फैला रहें अशांति,आवंटन निरस्त कराने सौंपा ज्ञापन

चन्द्रा वेलफेयर सोसायटी बसंत बिहार ने निगमायुक्त को सौंपा ज्ञापन, किरायेदारों पर लगाया गंभीर आरोप

सिंगरौली :बसंत बिहार कॉलोनी पीएम आवास गनियारी में आवंटित आवास हितग्राहियों के दुरूपयोग किये जाने पर चन्द्रा वेल फेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने आज निगमायुक्त से मिल आवास को स्वंय का उपयोग ने किये जाने वाले हितग्राहियों का आवंटन निरस्त करने ज्ञापन सौंपा है।निगमायुक्त डीके शर्मा को चन्द्रा वेल फे यर सोसायटी बसंत बिहार कॉलोनी गनियारी के द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवासों को ऐसे परिवारों को आवंटित करना था जिनके पास खुद के लिए रहने का मकान नही था।

परंतु ननि के अधिकारियों के द्वारा बिना जांच पड़ताल के ऐसे कई परिवारों को आवास आवंटित करा दिया गया जिनके पास पहले से ही मकान है। अधिकांश ऐसे लोगों को आवास मिला है और उनके द्वारा आवास को किराये में देकर व्यवसाय के तौर पर लाभ कमाते हुये उपयोग कर रहे हैं। किराया के चक्कर में बैचलर लड़कों को दे रखे हैं। जहां आये दिन कॉलोनी में अपराधिक घटनाएं और अशांति फैल रही है। ज्ञापन में हाल ही में घटित दो घटनाओं का जिक्र किया है। बताया है कि एक मकान तीन वर्ष से आवंटित है और उसने किराये पर दे रखा है। जहां इसी कमरे में एक संदिग्ध हालत में लड़का-लड़की कही से भगाकर लाया था। वही एक मकान मालिक भी संदिग्ध परिस्थितियों में बिना कपड़े का मिला था।

पता चला की एक लड़का और मकान मालिक एक लड़की के चक्कर में विवाद कर रहे थे। वही एक अन्य आवास जिक्र किया है और बताया है कि दो साल से आवंटित हैं और यहां शाम के समय कई लड़क आते हैं और शोरगुल करते हुये अशांति फैलाते हैं। जिससे आसपास के पड़ोसियों को परेशानी होती है। 4 जून के आधी रात में उक्त आवास में पार्टी हुई थी। जहां पड़ोस के साथ शरारती तत्वों के द्वारा मारपीट की गई थी। ज्ञापन सौंपने वालों में मुकेश श्रीवास्तव, रवि वर्मा, नंद चौबे, अतुल मिश्रा, सुरेश कुमार कर्ण, मुरारी पाण्डेय, ओम प्रकाश तिवारी, रवि सिंह, पंकज गुप्ता, मेराज खान, रंजीत शर्मा, फतेह बहादुर सिंह, रामायण द्विवेदी व अन्य साथी शामिल हैं

Next Post

नीट-2024 पेपर विवाद: काउंसलिंग पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, एनटीए को नोटिस

Tue Jun 11 , 2024
नई दिल्ली, 11 जून (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने मेडिकल कॉलेज स्नातक स्तर की पढ़ाई के लिए पांच मई को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2024 में कथित तौर पर परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र सार्वजनिक (पेपर लीक) होने संबंधी गड़बड़ी और धोखाधड़ी के आरोप वाली याचिकाओं के मद्देनजर […]

You May Like