6500 ग्राम गांजा एवं 81 लीटर देशी प्लेन शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

० पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में सीधी पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर की दबिश कार्रवाई

नवभारत न्यूज

सीधी 2 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ.रविन्द्र वर्मा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अरविंद श्रीवास्तव, समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में तथा थाना/चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्येनजर पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थो विक्रेताओं के ऊपर कार्यवाही करते हुये 6.500 किलोग्राम गांजा मय मोटर सायकल, 81 लीटर देशी प्लेन शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्येनजर निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण मतदान संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ.रविन्द्र वर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थ व अवैध शराब विक्रेताओं के उपर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिस तारतम्य में जिले के अलग-अलग थानों में मुखविर सूचना के आधार पर थाना प्रभारियों द्वारा स्वयं के नेतृत्व में टीम गठित कर रवाना हुये जो टीमो द्वारा मौके से पहुंचकर मुखबिर के बताये स्थानो पर रेड कार्यवाही की गई तो थाना प्रभारी मझौली द्वरा आरोपी रामभजन उर्फ लल्लू भुर्तिया पिता बाबूलाल भुर्तिया उम्र 40 वर्ष निवासी उमरिया थाना मझौली के कब्जे से 4 किलो 500 ग्राम कीमती 45000 रूपये एवं थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा दो अलग-अलग मामलो में आरोपियों के कब्जे से 2 किलोग्राम गांजा एवं एक नग अपाचे मोटर सायकल कुल कीमती 60500 रूपये कुल 6.500 किलोग्राम गांजा कीमती 65500 रूपये, परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल 1 नग कीमती 40000 कुल कीमती 1 लाख 5 हजार 500 रूपये आरोपियों से जप्त कर उसके परिवहन और रखने के संबंध में आरोपियों से वैध दस्तावेज की मांग की गई जो कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये। आरोपियों का उक्त कृत्य एनडीपीएस की धारा 20बी के तहत दण्डनीय पाए जाने पर अलग-अलग थानो में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। वही अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुये चौकी प्रभारी सेमरिया द्वारा आरोपी बृजेश कोल पिता त्रिभुवन कोल उम्र 35 वर्ष निवासी बढ़ौरा चौकी सेमरिया थाना चुरहट से 81 लीटर देशी प्लेन शराब कीमती लगभग 30 हजार रूपये जब्त हुई, जिसके संबंध में आरोपियों से वैध दस्तावेज की मांग की गई जो कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये। आरोपियों का उक्त कृत्य आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने पर अलग-अलग थानो में मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर विवेचना की जा रही है। उपरोक्त समस्त कार्यवाही में संबंधित थाना चौकियो के बल का सराहनीय योगदान रहा।

००००००००००००००

Next Post

भाई-बहन ने मां के सामने मौत को लगाया था गले

Tue Apr 2 , 2024
हाथों की नस काटकर फ्रीज में रखा खून, पिता की वजह से तनाव में था परिवार   उज्जैन। सैफी मोहल्ला में मिली भाई-बहन की लाश के मामले में परिवार की दर्दनाक दास्तां सामने आई है। भाई बहन ने मां के सामने मौत को गले लगाया था। हाथों की नस काटने […]

You May Like