चीतों ने 5 बकरियों का शिकार किया, ग्रामीणों ने वनकर्मी को पीटा

श्योपुर। ऊमरीकला गांव में चीतों ने 5 बकरियों का शिकार किया है। इसके बाद ग्रामीणों ने वनकर्मी को पीटा। वनकर्मी मनीष कोल की लाठी डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी गई। कूनो नेशनल पार्क की ट्रैकिंग टीम भी मौके पर है।

कूनो नेशनल पार्क की मादा चीता ज्वाला ने एक बार फिर खुले जंगल में शिकार किया है। उसने अपने चार शावकों के साथ अगरा क्षेत्र के उमरीकलां गांव में दहशत फैलाई। ज्वाला अपने शावकों के साथ चौहान धाकड़ के सरसों के खेत में पहुंची। वहां चर रही 6 बकरियों पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने इस पूरी पीड़ित किसान चौहान धाकड़ ने बताया कि चीतों ने कुछ ही मिनटों में सभी बकरियों को मार डाला। मादा चीता ज्वाला कुछ दिनों से अगरा क्षेत्र में सक्रिय है। उसने अपने शावकों के साथ खुले जंगल में डेरा डाल रखा है। घटना की सूचना मिलते ही कूनो नेशनल पार्क की ट्रैकिंग टीम मौके पर पहुंची। टीम ने खेतों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से जानकारी ली। वन विभाग ने सुरक्षा के लिहाज से ग्रामीणों को चीतों के क्षेत्र से दूर रहने को कहा है।

Next Post

ईडी ने फिल्म निर्माता गोकुलम गोपालन के कार्यालयों पर छापे मारे

Sat Apr 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कोच्चि, 05 अप्रैल (वार्ता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन के आरोप में मलयालम फिल्म एम्पुरान के निर्माता एवं व्यवसायी गोकुलम गोपालन के कार्यालयों पर छापे मारे। सूत्रों ने बताया कि ईडी […]

You May Like

मनोरंजन