ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में भक्तों की भीड़ रहेगी

 

नवभारत न्यूज

ओंकारेश्वर । 2024 के अंतिम दस दिनों में ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में भक्तों की भीड़ रहेगी। शुक्रवार को 50 भक्त ओंकारेश्वर पंहुचे। वही किन्नर समाज के आयोजन में देश भर से आयेगे हजारों किन्नर। इस के अलावा नर्मदा परिक्रमावासी भी हजारों की संख्या में आ रहे है ।

साल के अंत में भक्ति के साथ पर्यटन का आनंद लेंगे भक्त। भक्त ज्योतिर्लिंग दर्शन के साथ नौका विहार,ओंकार पर्वत की परिक्रमा, प्राचीन मंदिरों के दर्शन कर रहे है।

ओंकारेश्वर के पास स्थित पर्यटक स्थल सैलानी टापू, हनुमंतिया,में भी पर्यटको की अच्छी खासी भीड़ रहेगी। अभी से बुकिंगे हो गई है,आश्रमों, होटल, धर्मशालाए बुक हो गए है ।

2024 को सफलता पूर्वक विदाई देने के लिए कलेक्टर अनूप सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज राय के निर्देश पर खंडवा जिला प्रशासन भी जुट गया है।

ओंकारेश्वर मंदिर गर्भ गृह छोटा होने से दर्शनर्थियों को बहुत परेशानी होती है विशेष कर भीड़,पर्व,के समय गर्भ गृह में बहुत धक्का मुक्की होती है । अनुशासन नहीं है,कोई सिस्टम नहीं है,भक्त नाराज होकर जाते है। निकासी से गर्भ गृह में जाना सबसे बड़ी समस्या है,भीड़,पर्व पर व्यवस्थाओं को सख्त रखना आवश्यक है इस पर प्रशासन एवं ट्रस्ट को सोचना चाहिए। भक्तों ने मांग की है की गर्भ गृह में लाइन बना कर और थोड़ी दूर से दर्शन करवाना चाहिए।

मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक ट्रस्टि राव देवेंद्र सिँह,ट्रस्टि जंगबहादुर सिँह ने बताया की 2024 के अंतिम दिनों पर आने वाले भक्तों की अधिक संख्या को देखते हुए गर्भ गृह में दर्शनों की व्यवस्था में सुधार किया जायेगा। निकासी से अंदर जाने पर प्रतिबंध लगाया जायेगा। लाइन से दर्शन करवाए जायेंगे।

Next Post

कार से मिला लगभग 50 किलो सोना और नौ करोड़ रुपयों से अधिक की नगदी

Fri Dec 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भाेपाल, 20 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के समीप सुनसान इलाके में आज तड़के एक कार से लगभग 50 किलो सोना और नौ करोड़ रुपयों से अधिक की नगदी मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आने के […]

You May Like