जुआ खेलने जा रहे दो बदमाश हथियार के साथ पकड़े गए

भोपाल। टीला जमालपुरा थाना पुलिस ने गुरुवार रात चेकिंग के दौरान छोला थाना क्षेत्र के दो लिस्टेड बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से दो छुरियां बरामद की गईं। पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि वे हरी मजार इलाके में चल रहे एक जुआघर में जुआ खेलने जा रहे थे।

थाना प्रभारी डीपी सिंह ने बताया वसुंधरा कॉलोनी में नाका लगाकर रात में चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान बाइक पर सवार दो संदिग्धों को रोका गया। उन्होंने अपनी पहचान नरेंद्र साहू (30) और अमित पाल (32) के रूप में दी, जो छोला क्षेत्र के रहने वाले हैं।

तलाशी लेने पर दोनों के पास से छुरी बरामद हुई। थाने लाकर जब उनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला गया तो पता चला कि नरेंद्र पर छोला, गौतम नगर और हनुमानगंज थानों में कुल 13 गंभीर अपराध दर्ज हैं। वहीं अमित पर भी पूर्व में कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि हरी मजार के पास घर में जुआ खेलने जा रहे थे। उन्होंने कहा कि अक्सर जुए के दौरान विवाद हो जाते हैं, इसलिए वे सुरक्षा के लिए हथियार लेकर चलते हैं।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

Next Post

मानेगांव-मोहनिया में स्कूल के पास खुली शराब दुकान में जड़ा ताला

Fri Apr 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। लाला लाजपत राय वार्ड के अंतर्गत मानेगांव- मोहनिया में मदर टैरेसा स्कूल के पास शराब दुकान खुलने का क्षेत्रीयजनों ने शुक्रवार को जमकर विरोध किया और क्षेत्रीय पार्षद के साथ मिलकर शराब दुकान में ताला जड़ […]

You May Like

मनोरंजन