एक-एक तालाब विधायक एवं जनप्रतिनिधि हाथ में लें और श्रमदान करें

नर्मदापुरम। लोक निर्माण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने सभी विधायकोंं एवं जनप्रतिनिधियों से कहा कि वह एक-एक तालाब हाथ में लेकर श्रमदान करें और उस तालाब को पुराने स्वरूप में लाते हुए तालाब में वॉटर रिसोर्स बढ़ाएं। इसमें आम जनता एवं कार्यकर्ता का भी सहयोग लें। तालाब गहरीकरण का कार्य सभी का सहयोग लेकर श्रमदान से किया जाए। छोटी-छोटी जल संरचनाओं को विकसित किया जाए बोरी बंधान करें, ग्राम पंचायत से भी सहयोग लें। उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से कहा कि वे ऐसे गांव की सूची बनाएं, जहां पर छोटी-छोटी जल संरचना को विकसित किया जा सके।सभी विधायकों को इस कार्य योजना से अवगत भी कराया जाए। ऐसे कार्य 1 घंटे या आधे घंटे के लिए नहीं अपितु हफ्ते भर में पूर्ण किए जाएं। प्रभारी मंत्री ने बैठक में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत अब तक हुए कार्य की प्रगति, ई ऑफिस सिस्टम, गेहूं एवं चना उपार्जन, सीवरेज प्रोजेक्ट मैं अब तक हुई प्रगति आदि की समीक्षा की। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जनप्रतिनिधियों से सतत संपर्क एवं समन्वय बनाकर कार्य करें। जनप्रतिनिधियों को कार्य की सूचना एवं सूची अनिवार्य रूप से दें।

Next Post

श्री राम कथा में बालि वध के बाद वानर सेना ने प्रारंभ की सीता की खोज

Fri Apr 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इटारसी। श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर तुलसी चौक में श्री राम जन्म महोत्सव समिति के तत्वावधान में 62वे वर्ष में आयोजित श्रीराम कथा महोत्सव में चित्रकूट से आये महेंद्र मिश्र मानस मणि महाराज ने कथा प्रसंग को विस्तार […]

You May Like

मनोरंजन