सड़क हादसों में दो की मौत, दो गंभीर घायल

इंदौर: शहर में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. देर रात अलग-अलग हादसों में एक किशोरी समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो युवतियां गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों ही मामलों में पुलिस ने जहां घायलों को इलाज के लिए अस्पाल भेजा, वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए. सभी मामलों में पुलिस जांच कर रही है.

एमवाय अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना खुड़ैल इलाके में आठ दिन पहले हुए सड़क हादसे में घायल 16 वर्षीय आशा राठौर ने बुधवार देर रात एमवाय अस्पताल में दम तोड़ दिया. आशा अपनी सहेलियों प्रियंका और शिवानी के साथ स्कूटी से पानी पुरी खाने गई थी, तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. हादसे के बाद तीनों बेसुध हालत में सड़क पर पड़ी मिलीं. उन्हें पहले ट्रॉमा सेंटर और फिर एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर सिर चोट के कारण आशा को बचाया नहीं जा सका.

हादसे के बाद से वह कोमा में थी और होश में नहीं आई परिजनों ने पुलिस को बताया कि प्रियंका और शिवानी का इलाज अलग-अलग निजी अस्पतालों में जारी है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि स्कूटी को टक्कर मारने वाला वाहन कौन सा था. आशा एक निजी कंपनी में काम करती थी, जबकि उसके पिता और भाई भी निजी कंपनियों में नौकरी करते हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसी तरह एक अन्य मामले में बाणगंगा इलाके में बुधवार शाम एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसा नमकीन कलस्टर के पास हुआ, जहां 30 वर्षीय खेमा राय गंभीर रूप से घायल हालत में मिला. राहगीरों ने तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी, लेकिन अस्पताल ले जाते समय उसकी एम्बुलेंस में ही मौत हो गई. खेमा मजदूरी करता था और उसके परिवार में माता-पिता और एक भाई हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि वाहन की पहचान की जा सके.

Next Post

ममता सरकार को झटका, 25,000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर

Thu Apr 3 , 2025
नयी दिल्ली, 03 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने पश्चिम बंगाल में 25,000 शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों की नियुक्तियों को रद्द करने के कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले पर गुरुवार को मुहर लगा दी। मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ ने उच्च न्यायालय के उस फैसले को […]

You May Like