नौ एयरक्राफ्ट के साथ सूर्य किरण एरोबैटिक शो होगा 23 अप्रैल को

पटना, 01 अप्रैल (वार्ता) बिहार में सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि 23 अप्रैल को शौर्य दिवस के दिन नौ एयरक्राफ्ट के साथ सूर्य किरण एरोबैटिक शो होगा।

श्री रूडी की अध्यक्षता में आज पटना जिला में सूर्य किरण एरोबैटिक टीम के सफल प्रदर्शन के लिये समन्वय समिति की बैठक का आयोजन हुआ। पटना समाहरणालय सभागार में आयोजित इस बैठक में जिलाधिकारी, पटना; वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना; स्टेशन कमान्डर, बिहटा एयरफोर्स स्टेशन; अपर सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस मौके पर सांसद ने कहा कि यह पटना, बिहार तथा हम सभी बिहारवासियों के लिए अत्यंत गर्व की बात है कि पटना जिला में पहली बार सूर्य किरण का शौर्य प्रदर्शन हो रहा है। उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल को शौर्य दिवस के दिन नौ एयरक्राफ्ट के साथ सूर्य किरण एरोबैटिक शो होगा। हमसब के लिए यह एक अविस्मरणीय क्षण होगा। इसके लिए सारी तैयारी की जा रही है। यह शो विश्व-प्रसिद्ध जेपी गंगा पथ पर होना है। कार्यक्रम स्थल का चयन एवं अन्य व्यवस्था के लिए तीव्रगति से कार्य किया जा रहा है।

सांसद ने कहा कि यह एक राजकीय आयोजन होगा। राज्य सरकार एवं भारतीय वायु सेना के अधिकारियों के बीच समन्वय के लिए नियमित तौर पर बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल को सूर्य किरण एरोबैटिक टीम का आगमन होगा। 22 अप्रैल को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा। 23 अप्रैल को जेपी गंगा पथ पर एक घंटा के भव्य शो का आयोजन होगा।

जिलाधिकारी डा.चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि सांसद के दिशा-निदेशों के अनुसार जिला प्रशासन, पटना द्वारा सभी प्रशासनिक तैयारी की जाएगी। उप विकास आयुक्त, पटना की अध्यक्षता में विभिन्न कोषांग क्रियाशील रहेगा। भारतीय वायु सेना तथा मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अधिकारियों के साथ सुदृढ़ समन्वय रखा जाएगा। विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ साथ आम जनता के बीच शो के आयोजन के बारे में वृहद प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि वे इसका आनंद उठा सकें।

जिलाधिकारी ने बताया कि भीड़-प्रबंधन, सुचारू यातायात तथा विधि-व्यवस्था संधारण के लिये दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी। प्रोटोकॉल के अनुसार सभी प्रशासनिक प्रबंध सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारियों, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) तथा प्रोटोकॉल ऑफिसर को निर्देशित किया गया है।

Next Post

‘93 बम धमाकों के मास्टरमाइंड मेमन की कुर्क संपत्ति केंद्र को सौंपने का आदेश’

Tue Apr 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, 01 अप्रैल (वार्ता) आतंकवादी और विघटनकारी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (टाडा) की एक नामित अदालत ने आदेश दिया है कि 1993 के मुंबई सीरियल बम धमाकों के कथित मास्टरमाइंडों में से एक टाइगर मेमन और उसके परिवार […]

You May Like

मनोरंजन