कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे

इछावर:राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने सीएम राइज स्कूल इछावर में स्कूल चलें हम अभियान का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में बच्चों को तिलक लगाकर व पुष्प-माला पहनाकर शाला में प्रवेश कराया गया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उन्हें बेहतर शिक्षा देकर सशक्त नागरिक बनाने की जिम्मेदारी हम सभी की है. इस अवसर पर राजस्व मंत्री वर्मा ने स्कूली बच्चों को गणवेश, किताबें एवं उपहार भी प्रदान किए.

उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज की रीढ़ है और इसका प्रचार-प्रसार हम सभी की जिम्मेदारी है. शिक्षकों, अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे हर बच्चे को स्कूल भेजने में सहयोग करें तथा शिक्षित समाज और विकसित भारत के सपने को साकार करने में अपनी सहभागिता दें. कार्यक्रम में गौरव सन्नी महाजन, कैलाश सुराना,डीईओ संजय सिंह तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी, शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.

Next Post

सभी नगरों में सीवरेज प्रोजेक्ट्स जल्द से जल्द पूरा करें : यादव

Tue Apr 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 01 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के सभी नगरों में चल रहे सीवरेज प्रोजेक्ट्स जल्द से जल्द पूरे किये जायें। सीवरेज के लिए स्थायी प्रकृति के काम हों। […]

You May Like